शुक्रवार, दिसंबर 18, 2009

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता कोर ऑफ सिग्नल जांलधर क्वार्टर फायनल में

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता कोर ऑफ सिग्नल जांलधर क्वार्टर फायनल में

ग्वालियर दिनांक 17.12.2009- कोर ऑफ सिग्नल जालंधर ने आज यहा खेले गये प्री क्वाटर फायनल मुकाबले मे साइ गॉधी नगर गुजरात को 7-0 से रोंदकर 74वीं अ.भा.सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल मे प्रवेश कर लिया।

      रेल्वे हॉकी स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के पॉचवे दिन पहला प्री क्वाटर फायनल मैंच कोर ऑफ सिग्नल जांलधर और साइ गांधी नगर गुजरात की टीमों के बीच खेला गया जो पूरी तरह एक तरफा रहा। जालधर की टीम खेल के हर क्षेत्र में गुजरात पर भारी पडी जांलधर के खिलाडियो ने मैच के शुरुआत से ही फुत्तर्ाीली हॉकी ओर सुन्दर तालमेल का प्रदर्शन कर जीत के आसार जगा दिये थे जबकि गुजरात के खिलाडियो मे न कोई तालमेल और न ही कोई खेल कौशल दिखाई दिया। मैंच की शुरुआत के तीसरे, चौथे ओर सातवें मिनिट मे लगातार तीन गोल ठोककर विपक्षी टीम पर खासा दबाव बना लिया। पहले दो गोल सुरेश कुमार ओर देवकी नन्दन कुशवाह की स्टिक से निकले जबकि तीसरा गोल भी सुरेश कुमार ने पैनल्टी कार्नर से किया। मैच के दौरान जालंधर के आक्रमणो का गुजराती टीम के पास कोई तोड़ नहीं था खेल के हर क्षेत्र मे पिछड़ रही गुजराती टीम मध्यांतर तक पॉच गोल खा बैठी मैच का चौथा गोल 17वे मिनिट मे        जी.दास ने गजव की फुर्ती दिखाते हुये किया। जबकि पॉचवा गोल 28वे मिनिट मे एस.नायक ने अपने साथी खिलाडी से मिले पास पर खूबसूरती से नियंत्रण कर गोलकीपर के दांई ओर से दागा। मध्यांतर के पश्चात खेल मे जालंधर टीम ने रणनीति बदलते हुये अपने हमलो मे नरमी बदलते हुये गुजराती खिलाडियो को खेलने का मोका दिया। लेकिन इसके बावजूद टीम के खिलाडी टक्कर न दे सके ओर दो गोल ओर खा बैठे मैच का छटवां गोल 55 वे मिनिट मे जो कि मैदानी थां। जी.दास की स्टिक से निकला ओर सातवा गोल भी जी.दास ने ही 60 वे मिनिट मे ठोककर टीम को 7-0 से जीत सुनिश्चित कर दी मैंच के दोरान दोनो ही टीमो को 1-1 पेनल्टी कार्नर हासिल हुआ।

      आज खेले गये दूसरे प्री क्वार्टर फायनल मुकाबले मे सेल राउलकेला ने आई.ओ.वी.चेन्नई को कडे संघर्ष मे 2-0 से हराकर क्वार्टर फायनल मे खेलने की जगह बनाई। दोनो ही टीमे अनुभवी ओर तेज तर्रार खिलाडियो से सुसज्जित थी। दोनो ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शको की वाह वाही लूटी। मध्यान्तर तक सेल राउरकेला की टीम 2-0 की अग्रता लिये हुये थी। मैच का पहला गोल 8वे मिनिट मे अदनान वसीम ने विपक्षी डी.मे पॉच खिलाडियो को छकाते हुये किया। 1-0 की बढ़त के बाद टीम के खिलाडियो मे ओर अधिक जोश देखने को मिला। लगातार एक दूसरे पर चल रहे हमले के दौरान 25 वे मिनिट मे राउलकेला को पैनल्टी कार्नर उस वक्त मिला जब बॉल लेकर गोल की तरफ तेजी से बढ़ रहे अमरदीप एक्का को विपक्षी खिलाडी द्वारा गलत तरीके से बाधा पहुंचाई। इस पेनल्टी कार्नर को सुशील ने गोल मे तद्वील कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दीं। मध्यांतर तक स्कोर यही थमा रहा मैंच के उत्तारार्थ मे एक बार फिर जबरदस्त हॉकी का प्रदर्शन किया। परस्पर चल रहे हमले के दौरान दोनो ही टीमो ने गोल करने के कई अवसर गंवाये और मैच का दूसरा हांप गोल रहित रहा इस प्रकार राउलकेला शून्य के मुकाबले दो गोलो विजयी होकर अन्तिम आठ मे पहुचीं। मैच के दोरान आई.ओ.वी.चेन्नई को 8 पेनल्टी कार्नर मिले। लेकिन एक भी गोल मे न बदला जा सका। जबकि राउलकेला को 3 पेनल्टी कार्नर मिले जिसमे से एक को गोल मे भुनाया गया। 

       निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि दिंनाक 18/12/09 को तीन मैच खेले जायेगे पहला मैच यू.पी.स्टेट एकेडमी लखनऊ विरुद्व कर्नाटक पुलिस बेंगलौर (11:30 बजे),दूसरा मैच स्पोर्टस हॉस्टल राउरकेला विरुद्व एस.ई.सी.रेल्वे हैदराबाद (1:30 बजे) व तीसरा मैच प्रतियोगिता का प्रथम क्वाटर फायनल मैच कोर ऑफ सिग्नल जांलधर विरुद्व भारत पेट्रोलियम मुंबई (3बजे) खेला जायेगा।

 

जिला प्रशासन द्वारा आभार प्रकट किया

जिला प्रशासन द्वारा  आभार प्रकट किया

भिण्ड 17 दिसम्बर 2009

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली एवं पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने नगर पालिका आम निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं में दिए गये सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया है। नागरिकों के सक्रिय सहयोग के चलते  भिण्ड जिले में दोनो चरण का मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वय ने कहा कि राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, मीडिया प्रतिनिधियों, आम नागरिकों सहित कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गये राजस्व एवं पुलिस महकमे तथा अन्य विभागों को अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा मतदान एवं मतगणना में लगे अधिकारिरयों और कर्मचारियों द्वारा दिए गए सक्रिय सहयोग के चलते भिण्ड जिले  में नगरीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये है।

 

नगर पालिका भिण्ड के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

नगर पालिका भिण्ड के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

भिण्ड 17 दिसम्बर 2009

नगर पालिका भिण्ड के  अध्यक्ष पद पर  भाजपा की सावित्री  शाक्य को 25235 मत मिले। उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस की पिंकी जाटव को 20170 मत मिले।  भाजपा की सावित्री शाक्य 5065 मतों से  विजयी हुई।

भिण्ड के विजयी पार्षद

नगर पालिका भिण्ड में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से मिथलेश मिश्रा निर्दलीय, वार्ड क्र 2 से ओसमता यादव भाजपा, वार्ड क्र 3 से अजय सिंह भदौरिया भाजपा, वार्ड क्र 4 सुनीता कौशल कांग्रेस, वार्ड क्र 5 से मनमोहन बाबा सोनी निर्दलीय, वार्ड क्र 6 से महेन्द्र सिंह नरवरिया निर्दलीय, वार्ड क्र 7 सुरेन्द्र सिंह भदौरिया भाजपा, वार्ड क्र 8 अरूण बकील कांग्रेस, वार्ड क्र 9 से अनुराधा कुशवाह भाजपा, वार्ड क्र 10 ऊदल शाक्य भाजपा,वार्ड क्र 11 से राजेश्वरी भिलवारे भाजपा, वार्ड क्र 12 से अल्का अजीत सिंह भाजपा, वार्ड क्र 13 से आशा जैन कांग्रेस, वार्ड क्र 14 से जयप्रकाश शर्मा भाजपा, वार्ड क्र 15 से अंजुला दीक्षित निर्दलीय, वार्ड क्र 16 से रजिया मुजीम निर्दलीय, वार्ड क्र 17 से संध्या दीक्षित निर्दलीय, वार्ड क्र 18 से ऊर्मिला जैन बसपा, वार्ड क्र 19 से अनीस कुरेर्शी निर्दलीय, वार्ड क्र 20 से विनोद कुमारी भाजपा, वार्ड क्र 21 से दीपा भाजपा, वार्ड क्र 22 से राखी भाजपा, वार्ड क्र 23 से कल्याण मिर्धा काग्रेस, वार्ड क्र 24 डा भगवानसिंह कांग्रेस, वार्ड क्र 25 जसराम राठौर बसपा, वार्ड क्र 26 सुषमा खटीक कांग्रेस वार्ड क्र 27 श्याम श्रीवास्तव कांग्रेस, वार्ड क्र 28 से अनुराधा बघेल कांग्रेस, वार्ड क्र 29  बीना ओमप्रकाश बसपा,  वार्ड क्र 30 निसार बेग उर्फ मधू भाजपा, वार्ड क्र 31 से अजीत सिंह भदौरिया भाजपा, वार्ड 32 प्रवल प्रताप सिंह जादौन भाजपा,वार्ड क्र 33 से  प्रदीप भारौली भाजपा, वार्ड क्र 34 नागेन्द्र सिंह भाजपा, वार्ड क्र 35 फूलश्री बसपा, वार्ड क्र 36 मिथलेश वर्मा भाजपा, वार्ड क्र 37 से राधा तोमर भाजपा, वार्ड क्र 38 से अभिलाख कांग्रेस, वार्ड क्र 39 से मुकेश गर्ग भाजपा विजयी हुई है।

 

 

नगर पंचायत लहार के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

नगर पंचायत लहार के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

भिण्ड 17 दिसम्बर 2009

नगर पंचायत लहार में अध्यक्ष पद की सुशीला बसपा 5645 मत लेकर विजय हुई है। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी शिवा/नरेश कांग्रेस को 5107 मत मिले।

लहार  के विजयी पार्षद

नगर पंचायत लहार में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1में साधना चौरसिया कांग्रेस, वार्ड क्र 2 में लक्ष्मी निर्दलीय वार्ड क्र 3 में रफीक खां कांग्रेस, वार्ड क्र 4 में उर्मिला निर्दलीय, वार्ड क्र 5 में शांति गुप्ता कांग्रेस, वार्ड क्र 6 में गंधानअली कांग्रेस, वार्ड क्र 7 में जगदीश कुशवाह बसपा, वार्ड क्र 8 में विनोद कुमार दीक्षित बसपा, वार्ड क्र 9 में ओमप्रकाश बसपा, वार्ड क्र 10 में श्यामबती सेगर कांग्रेस, वार्ड क्र 11 में कमलेश कुमार बसपा, वार्ड क्र 12में सुगंधी देवी कांग्रेस, वार्ड क्र 13 में मंजूलता राजावत बसपा, वार्ड क्र 14 में भगवानदास दौहरे कांग्रेस, वार्ड क्र 15 में रामदास बसपा बिजयी हुये।

 

नगर पंचायत गोरमी के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

नगर पंचायत गोरमी के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

भिण्ड 17 दिसम्बर 2009

नगर पंचायत गोरमी में अध्यक्ष पद की सुनीता निर्मला भाजपा 3334 मत लेकर विजय हुई है। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी श्रीमती विष्णुवाई निर्दलीय को 1653 मत मिले।

गोरमी  के विजयी पार्षद

नगर पंचायत गोरमी में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1में रामदास भाकपा, वार्ड क्र 2 में श्यामलता भाजपा, वार्ड क्र 3 में सकुन्तला धानुक निर्दलीय, वार्ड क्र 4 में मुरारी सिंह यादव भाजपा, वार्ड क्र 5 में रामदत्त तिवारी कांग्रेस, वार्ड क्र 6 में रेखादेवी कांग्रेस, वार्ड क्र 7में राजेश सिंह भाजपा, वार्ड क्र 8 में मंजूदेवी थापक भाजपा, वार्ड क्र 9 में बेकुठी खटीक निर्दलीय, वार्ड क्र 10 में सुमन यादव कांग्रेस, वार्ड क्र 11में अंगूरी यादव भाजपा, वार्ड क्र 12 में राजकुमार जैन कांग्रेस, वार्ड क्र13 में राजकुमारी भाजपा, वार्ड क्र 14 प्रदीप यादव कांग्रेस, वार्ड क्र 15 में कलावती प्रजापति भाजपा विजयी हुई।

 

नगर पंचायत मौ के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

नगर पंचायत मौ के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

भिण्ड 17 दिसम्बर 2009

नगर पंचायत मौ में अध्यक्ष पद की शांतिदेवी भाजपा 1748 मत लेकर विजय हुई है। उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी प्रीती यादव कांग्रेस को 1373 मत मिले।

मौ  के विजयी पार्षद

नगर पंचायत मौ में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1में नीरूदेवी निर्दलीय,वार्ड क्रमांक 2 में जसवंत सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 में प्रदीप कुमार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 में रामवती भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 में ऊषा मिश्रा भाजपा, वार्ड क्रमांक 6 में वीरेन्द्र सिंह भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 में शांतिलाल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 8 में सुरेश सिंह निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 9 में उसना सिकन्दर कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 में विमला देवी भाजपा, वार्ड क्रमांक 11 में श्यामादेवी भाजपा, वार्ड क्रमांक 12 में चतुरी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 13 में खलीन कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 14 में गुड्डीदेवी निर्दलीय, वार्ड क्र 15 में  राजवीर भाजपा विजयी रहे।

 

नगर पंचायत आलमपुर के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

नगर पंचायत आलमपुर के विजयी अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार

भिण्ड 17 दिसम्बर 2009

नगर पंचायत आलमपुर में अध्यक्ष पद के रामकुमार त्रिपाठी कांग्रेस 2053 मत लेकर विजय हुए है। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी रामबाबू रीतोरिया भाजपा को 1654 मत मिले।

आलमपुर  के विजयी पार्षद

नगर पंचायत आलमपुर में पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 में मलखान सिंह कौरव भाजपा, वार्ड क्रमांक 2 में अखलेशी देवी अहिरवार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 3 में प्रेमनारायण राठौर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 4 में राजेश कुमार लहारिया भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 में महेन्द्र कुमार अहिरवार कांग्रेस, वार्ड क्र 6 में फूलादेवी पाण्डे भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 में मजीत खां कांग्रेस, वार्ड क्र 8 में विजय सिंह राठौर भाजपा, वार्ड क्रमांक 9 में उमादेवी सोनी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 में रूखसाना हवीववेग मिर्जा कांग्रेस, वार्ड क्र 11 में राजीव कुमार कौरव कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 में शशिदेवी खटीक भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 में लल्लनदेवी बघेल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 14 फाईलाल बघेल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 15 में कला कुशवाह निर्दलीय विजय हुये।

 

76.62 फीसदी रहा पुर्न मतदान

76.62 फीसदी रहा पुर्न मतदान

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

       खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्रमांक 31 के मतदान केन्द्र क्र 86 पर 16 दिसम्बर को डाले गये पुर्न मतदान में औसत रूप से 76.62 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 74.94 और महिलाओं का प्रतिशत 78.65 रहा ।

 

 

जन शांति एवं सुरक्षा हित में 5 शस्त्र लायसेंस निरस्त

जन शांति एवं सुरक्षा हित में 5 शस्त्र लायसेंस निरस्त

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

      खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा जनशांति एवं सुरक्षा हित में 5 शस्त्र लायसेंस निरस्त किये गये है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि द्वारिका नगर कल्याण सिंह गुर्जर निवासी निरंजपुर थाना अटेर, परमसिंह पुत्र खेतसिंह राजपत निवासी जगनपुरा थाना मिहोना, पप्पू उर्फ अरविन्द्र सिंह पुत्र परमसिंह राजपत निवासी जगनपुरा थाना मिहोना, प्रभूदयाल पुत्र छोटेलाल निवासी गिगरखी थाना मेहगांव, जयसिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी मेहदा थाना रौन  के लायसेंस पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा निरस्त किये जाने की अनुशंसा के मद्देनजर जनशांति एवं जन सुरक्षा के हित में लायसेंसी शस्त्र अन्य आदेश होने तक निलंबित किये जाकर निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा कराने के आदेश जारी किए गये है।

 

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक अपराधी जिलाबदर

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक अपराधी जिलाबदर

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

      खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा जिले के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थाना लहार के निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली एक आदतन अपराधी को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5-6 के अन्तर्गत भिण्ड सहित निकटवर्ती जिले ग्वालियर, दतिया एवं  मुरैना की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर जाने के संबंध में आदेश पारित किया गया है।

       अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि अनावेदक विजय कुमार शिवहरे पुत्र शिवनारायण उम्र 22 वर्ष निवासी पोस्टऑफिस वाली गई कस्बा लहार जिला भिण्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व होने से म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। अनावेदक को जिलों की सीमाओं से बाहर जाने के बाद निवास स्थान की सूचना प्रतिमाह रजिस्टड डांक से जिला दण्डाधिकारी न्यायालय एवं थाना लहार जिला भिण्ड को देना होगा।

 

राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में नकल रोकने पर्यवेक्षक नियुक्त

राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में नकल रोकने पर्यवेक्षक नियुक्त

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

       खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

कलेक्टर सुहेल अली ने जिले मे म.प्र. राज्य ओपन स्कूल की  पूर्व माध्यमिक हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री की परीक्षा को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने और नकल रोकने के लिए पर्यवेक्षकों को दायित्व निर्वहन की जिम्मेदारी सौपी है। जारी आदेश में कहा गया है कि भिण्ड शहर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय  बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में 21 दिसम्बर से 4 जनवरी तक होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों का प्रवेश रोकने परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने तथा परीक्षा की गोपनीय सामग्री को सुरक्षित रूप से रखने के लिए स्थाई पैनल गठित किया जाकर पर्यवेक्षकों की डयूटी लगाई गई है। नियुक्त किए गये अधिकारी प्रात:8.30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि में नियमित रूप से उपस्थित रहेगें और परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्तियों को प्रवेश नही करने देगें। परीक्षा के दौरान नकल रोकने और सभी प्रकार के मोबाईल लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाएगे। नियुक्त किए गये अधिकारी परीक्षा समाप्त होने के बाद केन्द्र अध्यक्ष द्वारा रखी गई पंजी में टीप अंकित कराऐगें और उत्तर पुस्तिकाओं को अपने समक्ष शील्ड भी करायेगें। उत्कृष्ट उमावि के लिए डा होतम सिंह व्हीएफओ पशु चिकित्सा सेवा और एसके दुबे मत्स्य अधिकारी तथा महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि के लिए अखिलेश जैन उपायुक्त,सहकारिता विभाग तथा सरनाम सिंह तोमर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भू संरक्षण और बालक उमावि लहार के लिए जय नारायण पाण्डे एसडीओ कृषि और विनोद सिंह तोमर उद्यान विकास अधिकारी पर्यवेक्षक बनाए गये है।

 

लहार रोड गेट से प्रवेश करेगें मतगणना अभिकर्ता

लहार रोड गेट से प्रवेश करेगें मतगणना अभिकर्ता

       खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

कलेक्ट्रेट में होने वाली मतगणना स्थल पर लहार रोड स्थित गेट से प्राधिकार पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता तथा अभ्यर्थी गण प्रवेश कर सकेगें। जबकि कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित गेट नम्बर एक से मतगणना कार्य में लगाए गये अधिकारी कर्मचारी प्राधिकार पत्र के आधार पर प्रवेश कर सकेगें।

गणना स्थल पर मोबाईल एवं धूम्रपान प्रतिबंधित

       गणना स्थल पर अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार की धूम्रपान सामग्री लेकर नही आ जा सकेगें। गणना स्थल पर प्रवेश करते वक्त तैनात अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं से गणना स्थल पर मोबाईल एवं सेलफोन तथा धूम्रपान सामग्री साथ लेकर नही आने की अपेक्षा की गई है।

 

अध्यक्ष के 32 और पार्षद के 470 उम्मीदवारों का फैसला आज

अध्यक्ष के 32 और पार्षद के 470 उम्मीदवारों का फैसला आज

       खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

नगर पालिका आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में 17 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में भिण्ड जिले की एक नगर पालिका भिण्ड सहित चार नगर पंचायत लहार, गोरमी, मौ, और आलमपुर के अध्यक्ष पद के 32 और पार्षद पद के 470 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरूवार को होने वाली मतगणना में होगा। संभावित परिणाम अपरान्ह में मिलने की उम्मीद है।

       कलेक्ट्रेट में नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष एवं पार्षद की मतगणना की व्यवस्था तीन कक्षों में की गई है। कक्ष क्रमांक 59 में वार्ड 1 से 8 स्टेशनरी कक्ष में वार्ड क्र 9 से 28 और कक्ष क्र62 में वार्ड क्र 29 से 39 की गणना होगी।

 

द्वितीय चरण की मतगणना आज, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम 5 निकायों में 99 टेबिलों पर होगी मतगणना

द्वितीय चरण की मतगणना आज, सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम 5 निकायों में 99 टेबिलों पर होगी मतगणना

प्राधिकृत व्यक्ति प्रवेश कर सकेगें

खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि नगर पालिका भिण्ड सहित नगर पंचायत लहार गोरमी मौ और आलमपुर की मतगणना गुरूवार को प्रात:9 बजे से शुरू होगी मतगणना हेतु सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये है। मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गये प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश कर सकेगें।

       नगर पालिका आम निर्वाचन के द्वितीय चरण की मतगणना के लिए नगर पालिका भिण्ड में 39, लहार, गोरमी, मौ और आलमपुर में 15-15 सहित 99 गणना टेबिल लगाई गई है। प्रत्येक गणना टेबिल पर एक पर्यवेक्षक और दो गणना सहायक रहेगें। इसके अलावा सहायक रिटर्निग अधिकारी और रिटर्निग अधिकारी की टेबिल रहेगी

 

खेद निवेदन - समाचार/ आलेख प्रकाशन विलम्‍ब सूचना

खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

 

मौ की मतगणना हेतु सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

मौ की मतगणना हेतु सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने नगर पंचायत मौ की मतगणना के सहायक रिटर्निग अधिकारियों के आदेश में संशोधन किया है जिसके तहत ए.के.तिवारी तहसीलदार गोहद, श्रीमती नीना गौर अपर तहसीलदार और फूलसिंह जादौन सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाए गये है। ए.के.तिवारी वार्ड क्रमांक 1 से 5 श्रीमती नीना गौर वार्ड क्रमांक 6 से 10 और फूल सिंह जादौन वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के आरओ एवं एआरओ का दायित्व निर्वाहन करेगें।