शुक्रवार, दिसंबर 18, 2009

जन शांति एवं सुरक्षा हित में 5 शस्त्र लायसेंस निरस्त

जन शांति एवं सुरक्षा हित में 5 शस्त्र लायसेंस निरस्त

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

      खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा जनशांति एवं सुरक्षा हित में 5 शस्त्र लायसेंस निरस्त किये गये है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि द्वारिका नगर कल्याण सिंह गुर्जर निवासी निरंजपुर थाना अटेर, परमसिंह पुत्र खेतसिंह राजपत निवासी जगनपुरा थाना मिहोना, पप्पू उर्फ अरविन्द्र सिंह पुत्र परमसिंह राजपत निवासी जगनपुरा थाना मिहोना, प्रभूदयाल पुत्र छोटेलाल निवासी गिगरखी थाना मेहगांव, जयसिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी मेहदा थाना रौन  के लायसेंस पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा निरस्त किये जाने की अनुशंसा के मद्देनजर जनशांति एवं जन सुरक्षा के हित में लायसेंसी शस्त्र अन्य आदेश होने तक निलंबित किये जाकर निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा कराने के आदेश जारी किए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: