शुक्रवार, दिसंबर 18, 2009

राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में नकल रोकने पर्यवेक्षक नियुक्त

राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में नकल रोकने पर्यवेक्षक नियुक्त

भिण्ड 16 दिसम्बर 2009

       खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

कलेक्टर सुहेल अली ने जिले मे म.प्र. राज्य ओपन स्कूल की  पूर्व माध्यमिक हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री की परीक्षा को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने और नकल रोकने के लिए पर्यवेक्षकों को दायित्व निर्वहन की जिम्मेदारी सौपी है। जारी आदेश में कहा गया है कि भिण्ड शहर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय  बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में 21 दिसम्बर से 4 जनवरी तक होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों का प्रवेश रोकने परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने तथा परीक्षा की गोपनीय सामग्री को सुरक्षित रूप से रखने के लिए स्थाई पैनल गठित किया जाकर पर्यवेक्षकों की डयूटी लगाई गई है। नियुक्त किए गये अधिकारी प्रात:8.30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा अवधि में नियमित रूप से उपस्थित रहेगें और परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्तियों को प्रवेश नही करने देगें। परीक्षा के दौरान नकल रोकने और सभी प्रकार के मोबाईल लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाएगे। नियुक्त किए गये अधिकारी परीक्षा समाप्त होने के बाद केन्द्र अध्यक्ष द्वारा रखी गई पंजी में टीप अंकित कराऐगें और उत्तर पुस्तिकाओं को अपने समक्ष शील्ड भी करायेगें। उत्कृष्ट उमावि के लिए डा होतम सिंह व्हीएफओ पशु चिकित्सा सेवा और एसके दुबे मत्स्य अधिकारी तथा महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि के लिए अखिलेश जैन उपायुक्त,सहकारिता विभाग तथा सरनाम सिंह तोमर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भू संरक्षण और बालक उमावि लहार के लिए जय नारायण पाण्डे एसडीओ कृषि और विनोद सिंह तोमर उद्यान विकास अधिकारी पर्यवेक्षक बनाए गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: