शनिवार, जनवरी 23, 2010

मत केन्द्र में गडबडी करने वाले व्यक्ति होगें गिरफ्तार

मत केन्द्र में गडबडी करने वाले व्यक्ति होगें गिरफ्तार

       भिण्ड 21 जनवरी 2010

निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन के लिए लागू की गई आदर्श आचार संहिता के तहत यदि किसी मतदान केन्द्र के समीप या मतदान केन्द्र के अन्दर किसी व्यक्ति द्वारा गडबडी फैलाने की कोशिश की जाती है  या मतदान केन्द्र के भीतर विधि संगत निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे व्यक्ति गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएगें। इसीतरह किसी व्यक्ति द्वारा मतदान केन्द्र के बलातग्रहण की कार्यवाही की जाती है तो ऐसे लोगों को दो वर्ष तक सजा एवं जुर्माना होगा। मत केन्द्र पर जबरजस्ती कब्जा करना मतपत्र छीनना, मतदान के लिए केन्द्र पर आये लोगों को भाग लेने से रोकना मतदाताओं को डराना एवं धमकाना तथा मतदाताओं को मतकेन्द्र में जाने से मना करने की गतिविधियॉ मतकेन्द्र के बलात की श्रेणी में शामिल है। यदि किसी सरकारी कर्मचारी की सहायता से मतकेन्द्र पर बूथ के बलात की घटना होती है तो ऐसे सरकारी कर्मचारी को तीन वर्ष तक कारावास एवं जुर्माने की सजा होगी।

 

मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले को तीन माह का कारावास

मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले को तीन माह का कारावास

       भिण्ड 21 जनवरी 2010

जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता के तहत निर्वाचन संबंधी कर्तव्यों का पालन तथा मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए निर्वाचन से जुडे संबंधित अधिकारी कर्मचारी द्वारा उल्लघंन किया जाता है  तो कि ऐसे कर्मचारी के विरूद्व धारा 13 एवं 14 के तहत जुर्माने के साथ साथ तीन माह के कारावास की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसी अभ्यर्थी के पक्ष में कार्य करने पर 6 माह तक का कारावास एवं जुर्माना होगा।

 

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर फहराएगें ध्वज

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर फहराएगें ध्वज

भिण्ड 22 जनवरी 2010

       26 जनवरी के राष्ट्रीय गणतंत्र दिवसके अवसर  पर जिला मुख्यालय भिण्ड के पुलिस परेड प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय ध्वजारोहण समारोह का मुख्य ध्वज कलेक्टर सुहेल अली के आतिथ्य में फहराया जाएगा। राष्ट्रीय समारोह में कलेक्टर प्रात:9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें। समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रस्तुति विभिन्न कार्यालय द्वारा की जाएगी।

 

प्रचार करने पर शिक्षक निर्वाचन कार्यालय अटैच

प्रचार करने पर शिक्षक निर्वाचन कार्यालय अटैच

भिण्ड 22 जनवरी 2010

       जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने पंचायत आम निर्वाचन में प्रचार करने की शिकायत मिलने पर एक सहायक शिक्षक को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में अटैच करने के आदेश जारी किए है। एडीएम छोटे सिंह ने बताया कि तहसील अटेर की प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुरा में कार्यरत सहायक शिक्षक रामानंद बौहरे को तत्काल प्रभाव से स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में अटैच किया गया है।

तीन केन्द्रों पर पुर्न मतदान आज

तीन केन्द्रों पर पुर्न मतदान आज

       जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि विकास खण्ड रौन एवं लहार के तीन मतदान केन्द्रों पर शनिवार 23 जनवरी को प्रात:8 बजे से दोपहर 3 बजे तक पुर्न मतदान होगा। विकास खण्ड रौन के मतदान केन्द्र क्रमांक 96 शासकीय प्राथमिक शाला लारोल एवं केन्द्र क्रमांक 112 शासकीय प्राथमिक शाला मटियावली बुजुर्ग तथा विकास खण्ड लहार के केन्द्र क्रमांक 48 प्राथमिक शाला हलुआपुरा में पुर्न मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेगें।

 

शील्ड मतपेटियॉ स्ट्रांग रूम में जमा होगी

शील्ड मतपेटियॉ स्ट्रांग रूम में जमा होगी

       भिण्ड 21 जनवरी 2010

तृतीय चरण में विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर में 24 जनवरी को होने वाले मतदान की मतपेटियॉ मतदान के पश्चात शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर शालाओं में विशेष भोज

गणतंत्र दिवस पर शालाओं में विशेष भोज

भिण्ड 22 जनवरी 2010

       गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष भोज कार्यक्रम भिण्ड जिले की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं को सब्जी,पूडी, खीर अथवा सब्जी पूडी, हलुआ तथा बूदी के लड्डु का वितरण किया जायेगा। विशेष भोज आयोजन में जिला एवं विकास खण्ड स्तर के अधिकारी सम्मिलित होगें।

 

भिण्ड एवं अटेर के 593 मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

भिण्ड एवं अटेर के 593 मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

जिला पंचायत के 7, जनपद पंचायत के 49 तथा सरपंच के 147 और 305 पंच  चुने जाएगें

261276 मतदाता करेगें मतदान

भिण्ड 22 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचातय आम निर्वाचन के तृतीय चरण में भिण्ड जिले के विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर के 593 मतदान केन्द्रों पर 24 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए तहसील कार्यालय भिण्ड से निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसके तहत विकास खण्ड भिण्ड के लिए तहसील कार्यालय भिण्ड से और विकास खण्ड अटेर के लिए भू प्रबंधन कार्यालय भूतल कलेक्ट्रेट भिण्ड से सामग्री का वितरण  प्रात: 8 बजे से होगा। भिण्ड के 256 और अटेर के 337 मतदान दलों को प्रात: 8 बजे से निर्वाचन सामग्री दी जाएगी। विकास खण्ड भिण्ड में सरपंच के 60 पदों के निर्वाचन के लिए 438 उम्मीदवार मैदान में है और विकास खण्ड अटेर के 87 सरपंच पदों के निर्वाचन के लिए 694 अभ्यर्थी मैदान में है।

       विकास खण्ड भिण्ड में जनपद सदस्य के 24 वार्डो के प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 170 और विकास खण्ड अटेर में जनपद पंचायत सदस्य के 25 वार्डो के निर्वाचन के लिए 229 उम्मीदवार मैदान में है।

       विकास खण्ड अटेर में जिला पंचायत के चार तथा भिण्ड विकास खण्ड में जिला पंचायत हेतु 3 वार्डो के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इसी तरह विकास खण्ड भिण्ड में पंच पद के 136 उम्मीदवारों के निर्वाचन हेतु 286 तथा विकास खण्ड अटेर के 169 पदों के निर्वाचन के लिए 354 उम्मीदवार मैदान में है। तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड में त्रिस्तरीय पंचायतों के 508 पदों के लिए 2171 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला 261274 मतदाता करेगें।

 

पॉच मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान का, प्रस्ताव म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित

पॉच मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान का, प्रस्ताव म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग को प्रेषित

भिण्ड 22 जनवरी 2009

       पंचायत आम निर्वाचन के लिए 21 जनवरी को विकास खण्ड मेहगांव में सम्पन्न हुये मतदान के पॉच मतदान केन्द्रों पर म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग को पुर्न मतदान कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 27,28 एवं 29 पचेरा (विकास खण्ड मेहगांव)तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 239,240 कतरोल (विकास खण्ड मेहगांव) के मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है।

 

मेहगांव एवं गोहद में 78.01 फीसदी रहा मतदान

मेहगांव एवं गोहद में 78.01 फीसदी रहा मतदान

भिण्ड 22 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में भिण्ड जिले के मेहगांव एवं गोहद में 21 जनवरी को औसत रूप से 78.01 प्रतिशत मतदान हुआ। विकास खण्ड मेहगांव में 76.96 पुरूष तथा 76.23 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया इस विकास खण्ड में औसत रूप से 76.64 फीसदी मतदान किया गया। इसी तरह विकास खण्ड गोहद में 80.03 पुरूष तथा 79.35 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया इस विकास खण्ड में औसत रूप से 79.73 प्रतिशत मतदान रहा। विकास खण्ड मेहगांव में 70362 पुरूष और 55049 महिलाओं सहित 125411 तथा विकास खण्ड गोहद में 58862 पुरूष और 45210 महिलाओं सहित 104072 मतदाताओं ने मतदान किया। मेहगांव एवं गोहद विकास खण्ड में कुल 294166 मतदाताओं में से 229483 मतदाताओं ने मतदान किया।

 

मेहगांव एंव गोहद में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

मेहगांव एंव गोहद में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

मेहगांव एवं लहार में दोपहर तक 60 फीसदी मतदान

भिण्ड 21 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए 21 जनवरी को भिण्ड जिले के विकास खण्ड मेहगांव एवं गोहद में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। दोपहर दो बजे तक मेहगांव एवं लहार में 60 फीसदी मतदान होने की खबर है। आईजी चंबल रेंज संजय झा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली एवं पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने कानून व्यवस्था के लिए अनेक मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। मेहगांव एवं गोहद के ग्रामीण अंचलों में उत्साहपूर्वक मतदान हुआ । द्वितीय चरण में मेहगांव के 369 और गोहद के 281 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ। दोनों विकास खण्ड में कुल 296686 मतदाता थे जिसमें 166411 पुरूष और 130275 महिला मतदाता शामिल है।  मेहगांव में सरपंच पद के 98 गोहद में 86 उम्मीदवार मैदान में थे इसी तरह मेहगांव में 24 जनवद सदस्य और गोहद में 25 जनपद सदस्य के लिए मतदान हुआ। मेहगांव में जिला पंचायत के 5 और गोहद में जिला पंचायत के 4 वार्डो सहित कुल 9 वार्डो के लिए भी मत डाले गये।

 

रि-पोल के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

रि-पोल के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

भिण्ड 21 जनवरी 2010

       जिला दण्डाधिकारी अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने 23 जनवरी को विकास खण्ड लहार के मतदान क्रमांक 96 लारौल और मतदान केन्द्र क्रमांक 112 मटियावली बुजुर्ग में होने वाले  पुर्न मतदान के लिए नायब तहसीलदार लहार डीएन त्रिवेदी को सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी नियुक्त किया है।

 

रि-पोल हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

रि-पोल हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

भिण्ड 21 जनवरी 2010

       जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए विकास खण्ड रौन एवं लहार में 23 जनवरी शनिवार को होने वाले पुर्न मतदान के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी के नियुक्ती के आदेश जारी किये है। जिसके तहत विकास खण्ड लहार के जोन क्रमांक 5 पृथ्वी पुरा मतदान केन्द्र क्रमांक 48 हलुआपुरा के लिए जेपी जाटव तथा विकास खण्ड रौन के जोन क्रमांक 7 के मतदान केन्द्र क्रमांक 96 लारोल तथा केन्द्र क्रमांक 112 मटियावली बुजुर्ग के लिये एसके गर्ग को कार्यपालिक दण्डाधिकारी बनाया गया है।

 

दोनो चरणों में अनुपस्थित महिला कर्मियों के निलंबन की कार्यवाही शुरू

दोनो चरणों में अनुपस्थित महिला कर्मियों के निलंबन की कार्यवाही शुरू

       भिण्ड 21 जनवरी 2010

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि जिले के प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान दल में क्रमांक 4 के रूप में शामिल की गई महिला सदस्य जो विना किसी कारण के चुनाव सामग्री प्राप्ती के वक्त अनुपस्थित रही है उनके निलंबन की कार्यवाही शुरू की गई है।

 

पंचायत चुनाव में कर्मचारियों को लापरवाही पड़ी महंगी , 22 कर्मचारी हुये निलंबित

पंचायत चुनाव में कर्मचारियों को लापरवाही पड़ी महंगी , 22 कर्मचारी हुये निलंबित

भिण्ड 21 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दायित्व निर्वाहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतना कर्मचारियों को महगी पडी। जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली  द्वारा लापरवाही बरतने वाले 22 कर्मचारियों के विरूद्व निलंबन की कार्यवाही की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि निलंबित किये गये कर्मचारियों में मोहन स्वरूप गुप्ता, मोहम्मद नसीब खॉन एवं अरूण तिवारी तीनो नगर पंचायत दबोह, विष्णुदत्त शर्मा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बूडनपुर, बृजेश सिंह चौहान शासकीय प्राथमिक विद्यालय ईगुरी खोड, संजीव कुमार शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवरी, अनिल त्रिपाठी एवं एसएल शाक्यवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं भाण्डेर नहर लहार बृजेश बाबू शासकीय प्राथमिक विद्यालय मारपुरा, सुनील शाक्य शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंदेनी खोड, मनोज ओझा शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक मेहगांव , उत्तम चंद अजय शासकीय प्राथमिक विद्यालय रवियापुरा, राजेन्द्र सिंह परिहार शासकीय माध्यमिक विद्यालय आर्यनगर, रविन्द्र सिंह कुशवाह शासकीय प्राथमिक विद्यालय हेवदपुरा, त्रिलोक कांत खरे नगर पालिका भिण्ड, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह जिला सहकारी कृषि ग्रामीण विकास बैंक लहार, मनीराम वर्मा नलकूप उप खण्ड भिण्ड, ओएन बिजोलिया लोक निर्माण विभाग भिण्ड, हरीमोहन श्रीवास्तव नगर पंचायत मेहगांव, रूद्रप्रताप सिंह शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोहार, मुनेन्द्र सिंह कुशवाह जल संसाधन विभाग गोहद एवं एसके श्रीवास्तव म.प्र. विद्युत मण्डल कम्पनी लिमिटेड गोहद शामिल है।