शनिवार, जनवरी 23, 2010

मेहगांव एवं गोहद में 78.01 फीसदी रहा मतदान

मेहगांव एवं गोहद में 78.01 फीसदी रहा मतदान

भिण्ड 22 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में भिण्ड जिले के मेहगांव एवं गोहद में 21 जनवरी को औसत रूप से 78.01 प्रतिशत मतदान हुआ। विकास खण्ड मेहगांव में 76.96 पुरूष तथा 76.23 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया इस विकास खण्ड में औसत रूप से 76.64 फीसदी मतदान किया गया। इसी तरह विकास खण्ड गोहद में 80.03 पुरूष तथा 79.35 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया इस विकास खण्ड में औसत रूप से 79.73 प्रतिशत मतदान रहा। विकास खण्ड मेहगांव में 70362 पुरूष और 55049 महिलाओं सहित 125411 तथा विकास खण्ड गोहद में 58862 पुरूष और 45210 महिलाओं सहित 104072 मतदाताओं ने मतदान किया। मेहगांव एवं गोहद विकास खण्ड में कुल 294166 मतदाताओं में से 229483 मतदाताओं ने मतदान किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: