शनिवार, जनवरी 23, 2010

भिण्ड एवं अटेर के 593 मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

भिण्ड एवं अटेर के 593 मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

जिला पंचायत के 7, जनपद पंचायत के 49 तथा सरपंच के 147 और 305 पंच  चुने जाएगें

261276 मतदाता करेगें मतदान

भिण्ड 22 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचातय आम निर्वाचन के तृतीय चरण में भिण्ड जिले के विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर के 593 मतदान केन्द्रों पर 24 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए तहसील कार्यालय भिण्ड से निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसके तहत विकास खण्ड भिण्ड के लिए तहसील कार्यालय भिण्ड से और विकास खण्ड अटेर के लिए भू प्रबंधन कार्यालय भूतल कलेक्ट्रेट भिण्ड से सामग्री का वितरण  प्रात: 8 बजे से होगा। भिण्ड के 256 और अटेर के 337 मतदान दलों को प्रात: 8 बजे से निर्वाचन सामग्री दी जाएगी। विकास खण्ड भिण्ड में सरपंच के 60 पदों के निर्वाचन के लिए 438 उम्मीदवार मैदान में है और विकास खण्ड अटेर के 87 सरपंच पदों के निर्वाचन के लिए 694 अभ्यर्थी मैदान में है।

       विकास खण्ड भिण्ड में जनपद सदस्य के 24 वार्डो के प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 170 और विकास खण्ड अटेर में जनपद पंचायत सदस्य के 25 वार्डो के निर्वाचन के लिए 229 उम्मीदवार मैदान में है।

       विकास खण्ड अटेर में जिला पंचायत के चार तथा भिण्ड विकास खण्ड में जिला पंचायत हेतु 3 वार्डो के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इसी तरह विकास खण्ड भिण्ड में पंच पद के 136 उम्मीदवारों के निर्वाचन हेतु 286 तथा विकास खण्ड अटेर के 169 पदों के निर्वाचन के लिए 354 उम्मीदवार मैदान में है। तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड में त्रिस्तरीय पंचायतों के 508 पदों के लिए 2171 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला 261274 मतदाता करेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: