शनिवार, जनवरी 23, 2010

मेहगांव एंव गोहद में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

मेहगांव एंव गोहद में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

मेहगांव एवं लहार में दोपहर तक 60 फीसदी मतदान

भिण्ड 21 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए 21 जनवरी को भिण्ड जिले के विकास खण्ड मेहगांव एवं गोहद में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। दोपहर दो बजे तक मेहगांव एवं लहार में 60 फीसदी मतदान होने की खबर है। आईजी चंबल रेंज संजय झा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली एवं पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर ने कानून व्यवस्था के लिए अनेक मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। मेहगांव एवं गोहद के ग्रामीण अंचलों में उत्साहपूर्वक मतदान हुआ । द्वितीय चरण में मेहगांव के 369 और गोहद के 281 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ। दोनों विकास खण्ड में कुल 296686 मतदाता थे जिसमें 166411 पुरूष और 130275 महिला मतदाता शामिल है।  मेहगांव में सरपंच पद के 98 गोहद में 86 उम्मीदवार मैदान में थे इसी तरह मेहगांव में 24 जनवद सदस्य और गोहद में 25 जनपद सदस्य के लिए मतदान हुआ। मेहगांव में जिला पंचायत के 5 और गोहद में जिला पंचायत के 4 वार्डो सहित कुल 9 वार्डो के लिए भी मत डाले गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: