सोमवार, जनवरी 11, 2010

747021 मतदाता करेगें मतदान सबसे अधिक मतदाता मेहगांव में और सबसे कम रौन में

747021 मतदाता करेगें मतदान सबसे अधिक मतदाता मेहगांव में और सबसे कम रौन में

भिण्ड 10 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए तीन चरणों में सम्पन्न होने वाले मतदान में भिण्ड जिले के 747021 मतदाता मतदान करेगें। जिसमें 416097 पुरूष 330924 महिला मतदाता शामिल है। विकास खण्ड मेहगांव में सबसे अधिक 166186 और सबसे कम रौन विकास खण्ड में 77217 मतदाता है। विकास खण्ड भिण्ड में 124730 मतदाता है जिसमें 69493 पुरूष, और 55237 महिला मतदाता शामिल है। अटेर में 136546 मतदाता है जिसमें 74848 पुरूष और 61698 महिला मतदाता है। गोहद में 130500 मतदाता है जिसमें 73536 पुरूष और 56964 महिला मतदाता है। इसी तरह विकास खण्ड लहार में 111842 मतदाताओं में 62548 पुरूष और 49294 महिला मतदाता शामिल है। विकास खण्ड मेहगांव में 92875 पुरूष और 73311 महिला तथा रौन में 42797 पुरूष तथा 34420 महिला मतदाता शामिल है।

 

जोनल अधिकारी के आदेश में आंशिक संशोधन

जोनल अधिकारी के आदेश में आंशिक संशोधन

भिण्ड 10 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने जोनल अधिकारियों की नियुक्ती के संबंध में पूर्व में जारी किए गये आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिसके तहत विकास खण्ड लहार के हीरापुरा के लिए महेश चन्द्र दुबे, पृथ्वीपुरा के लिए विजय सिंह भदौरिया, विकास खण्ड रौन के जोन क्रमांक एक लिए प्रीतम सिंह यादव,  क्रमांक 2 के लिए के आर गोयल तथा 6 के लिए आर एस यादव, विकास खण्ड भिण्ड के जोन क्रमांक 5 के लिए आईपीएस सेंगर, 16 के लिए आर सी बारोड, 20 के लिए अब्दुल सत्तार और 21 के लिए बी.के. आर्य तथा जनपद पंचायत अटेर के जोन क्रमांक 3 के लिए एस सी गुप्ता जोनल अधिकारी बनाए गये है। इसी तरह लहार एवं रौन के लिए आरएस भिलवार और ओपी पारासर, गोहद एवं मेहगांव के लिए मनीराम मोगरे और डीके श्रीवास्तव, तथा भिण्ड और अटेर ब्लॉक के लिए उपासना राय और श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव रिजर्व जोनल अधिकारी बनाए गये है।

 

वाहन परमिट के आदेश में आंशिक संशोधन, अब सिर्फ तीन रंग निर्धारित

वाहन परमिट के आदेश में आंशिक संशोधन, अब सिर्फ तीन रंग निर्धारित

भिण्ड 10 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतदान दिवस पर जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य को वाहन का उपयोग करने के लिए जारी किये जाने वाले वाहन परमिट के पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जारी संशोधन के तहत अब सिर्फ वाहन परमिट के तीन रंग निर्धारित किये गये है। विकास खण्ड गोहद एवं मेहगांव के वाहन परमिट का रंग नीला, भिण्ड और अटेर विकास खण्ड का रंग हरा तथा लहार एवं रौन विकास खण्ड के वाहन परमिट का रंग गुलाबी निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत सदस्य के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए एडीएम भिण्ड द्वारा वाहन परमिट दिये जाएगें। जारी किये गये समस्त वाहनों की सूची रिटर्निग अधिकारी जोनल अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी, मोबाईल प्रभारी सहित चेक पोस्ट प्रभारी को उपलब्ध कराई जाएगी। जारी किया गया वाहन परमिट वाहन के विण्ड स्क्रीन पर चिपकाना होगा। मतदान दिवस पर बिना परमिट के चलाए जाने वाले वाहन सहित ऐसे वाहन जिनके विण्ड स्क्रीन पर परमिट नही चिपका होगा उन्हें जप्त किया जाएगा।

 

पंच के 1828 सरपंच के 3398 तथा जनपद के 1203 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

पंच के 1828 सरपंच के 3398 तथा जनपद के 1203 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

भिण्ड 9 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में तीन चरणों में सम्पन्न होने वाले मतदान के पंच पद हेतु 1828 सरपंच पद हेतु 3398 तथा जनपद सदस्य हेतु 1203 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिनके निर्वाचन के लिए 18 से 24 जनवरी को मतदान होगा।

 

दो जनपद सदस्य, 11 सरपंच और 6763 पंच निर्विरोध

दो जनपद सदस्य, 11 सरपंच और 6763 पंच निर्विरोध

भिण्ड 9 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के चुनाव चिन्ह वितरण की कार्यवाही के पश्चात भिण्ड जिले में दो जनपद सदस्य, 11 सरपंच तथा 6763 पंच निर्विरोध चुने जाने की स्थिति में है। भिण्ड एवं मेहगांव में एक-एक जनपद सदस्य तथा विकास खण्ड रौन में एक भिण्ड, मेहगांव, तथा गोहद में दो-दो और लहार में 4 सरपंच निर्विरोध चुने जाएगे। इसके अलावा पंच पद के लिए विकास खण्ड रौन में 564,भिण्ड में 970, लहार में 1108, अटेर में 1269, गोहद में 1341 तथा मेहगांव में 1511 पंच निर्विरोध चुने जाने की स्थिति में है।

 

पंच के 1828 सरपंच के 3398 तथा जनपद के 1203 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

पंच के 1828 सरपंच के 3398 तथा जनपद के 1203 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

भिण्ड 9 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में तीन चरणों में सम्पन्न होने वाले मतदान के पंच पद हेतु 1828 सरपंच पद हेतु 3398 तथा जनपद सदस्य हेतु 1203 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिनके निर्वाचन के लिए 18 से 24 जनवरी को मतदान होगा।

 

दो जनपद सदस्य, 11 सरपंच और 6763 पंच निर्विरोध

दो जनपद सदस्य, 11 सरपंच और 6763 पंच निर्विरोध

भिण्ड 9 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के चुनाव चिन्ह वितरण की कार्यवाही के पश्चात भिण्ड जिले में दो जनपद सदस्य, 11 सरपंच तथा 6763 पंच निर्विरोध चुने जाने की स्थिति में है। भिण्ड एवं मेहगांव में एक-एक जनपद सदस्य तथा विकास खण्ड रौन में एक भिण्ड, मेहगांव, तथा गोहद में दो-दो और लहार में 4 सरपंच निर्विरोध चुने जाएगे। इसके अलावा पंच पद के लिए विकास खण्ड रौन में 564,भिण्ड में 970, लहार में 1108, अटेर में 1269, गोहद में 1341 तथा मेहगांव में 1511 पंच निर्विरोध चुने जाने की स्थिति में है।

 

5 वर्ष उम्र के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने की अपील

5 वर्ष उम्र के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने की अपील

भिण्ड 9 जनवरी 2010

       कलेक्टर सुहेल अली ने भिण्ड जिले के माता-पिता से अपील करते हुये कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत 10 जनवरी रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के उम्र के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियों की दवा पिलाए ताकि 5 वर्ष तक उम्र का कोई भी बच्चा पोलियों से पीडित न हो सके। इस अभियान में भिण्ड जिले में साढे तीन लाख से अधिक बच्चों को पोलियों खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जिले में 2599 बूथ पर पोलियों खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है। इस अभियान के तहत ए श्रेणी के 37 बी श्रेणी के 2460 तथा 92 ट्रांजिट बूथ बनाए गये है। अभियान में 5488 कर्मचारी तैनात किये गये है तथा 274 सुपर वाईजर तैनात किये गये है।

 

जोनल अधिकारी मतदान केन्द्रों की तैयारी सजगता से कराए-कलेक्टर

जोनल अधिकारी मतदान केन्द्रों की तैयारी सजगता से कराए-कलेक्टर

भिण्ड 9 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में सम्पन्न प्रशिक्षण में जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों की सम्पूर्ण तैयारी के साथ साथ मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्था सजगता से कराए। उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी 10 से 14 जनवरी तक प्रभार क्षेत्रों के 100 फीसदी  मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण करें। जोनल अधिकारी भ्रमण में ग्रामीणों से चर्चा करें तथा उन्हे लाल किताब की जानकारी दे। आपने जोनल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का सरसरी रूप से भ्रमण नही करने के निर्देश देते हुये मतदान केन्द्रों का सघन एवं सतत भ्रमण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी मतदान केन्द्रों के भ्रमण में रूट चार्ट पर विशेष ध्यान दे। जोनल अधिकारी मत केन्द्रों के भ्रमण के लिए ऐसा रूट चार्ट तैयार करें जिससे कम से कम समय में अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जा सके। कलेक्टर ने जोनल अधिकारियों को मतदान के लिए दी गई निर्वाचन सामग्रियों को मिलान करने तथा मतपत्र उसी बूथ के है अथवा नही की जांच करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर छोटे सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल सहित भिण्ड जिले के सभी 6 विकास खण्डों में नियुक्त किये गये जोनल अधिकारी उपस्थित थे।

       अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने जोनल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के भ्रमण के अवसर पर स्थापित किये गये केन्द्रों पर लिखाए गये नम्बर एवं नाम की जानकारी का सत्यापन करनें तथा रूट चार्ट के पहुंच मार्गो की स्थिति को देखने और पहुंच मार्ग सुधार के लिए कौन-कौन से कार्य कराए जाने है की जानकारी देने के निर्देश दिए।

जोनल अधिकारी भ्रमण में लाल किताब की जानकारी दे

       अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने जोनल अधिकारियों को निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए बनाई गई लाल किताब की विस्तृत जानकारी देते हुए इस किताब की जानकारी ग्रामीणों को देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रलोभन या लालच में आकर कोई भी व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा नही पहुंचाएं यदि कोई व्यक्ति मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाता है तो उस पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी ग्रामीणों को जरूर दे।