सोमवार, जनवरी 11, 2010

5 वर्ष उम्र के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने की अपील

5 वर्ष उम्र के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने की अपील

भिण्ड 9 जनवरी 2010

       कलेक्टर सुहेल अली ने भिण्ड जिले के माता-पिता से अपील करते हुये कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत 10 जनवरी रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के उम्र के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियों की दवा पिलाए ताकि 5 वर्ष तक उम्र का कोई भी बच्चा पोलियों से पीडित न हो सके। इस अभियान में भिण्ड जिले में साढे तीन लाख से अधिक बच्चों को पोलियों खुराक पिलाने का लक्ष्य है। जिले में 2599 बूथ पर पोलियों खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है। इस अभियान के तहत ए श्रेणी के 37 बी श्रेणी के 2460 तथा 92 ट्रांजिट बूथ बनाए गये है। अभियान में 5488 कर्मचारी तैनात किये गये है तथा 274 सुपर वाईजर तैनात किये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: