बुधवार, जुलाई 28, 2010

10 दम्पति को प्रेरित करने वाले कोटवार को मिलेगें मोबाईल जिला प्रशासन की पहल

10 दम्पति को प्रेरित करने वाले कोटवार को मिलेगें मोबाईल जिला प्रशासन की पहल

भिण्ड 27 जुलाई 2010

       जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा परिवार कल्याण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोटवारों को प्रेरक बनाया गया है। ऐसे कोटवार जो कम से कम 10 दम्पति को परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने के लिए प्रेरित करेगें उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप मोबाईल दिये जाएगें। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी लहार रिंकेश बैश्य ने बताया कि लहार विकास खण्ड में परिवार कल्याण कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए कोटवारों को प्रेरक बनाया गया है और उन्हें कम से कम दस दम्पतियों को आपरेशन कराने के लिए प्रेरित करने पर मोबाईल मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि लहार में प्रथम एवं तृतीय सोमबार को तथा आलमपुर एवं दबोह में द्वितीय एवं चतुर्थ सोमबार को परिवार कल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे है। आपने इन शिविरों का लाभ लेने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: