कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले की
नगरीय निकायो एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020-21 हेतु जिला/नगर
पालिकाओं/ब्लॉक स्तरीय ट्रेनरों की नियुक्ति की है।
जिन मास्टर ट्रेनरो
की नियुक्ति की है। उनमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) शासकीय
एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक डॉ राजेन्द्र सिंह राठौर,
श्री रविकांत सिंह, श्री आशीष गुप्ता एवं डाईट भिण्ड के व्याख्याता डॉ ओएन
झा को नियुक्त किया गया है।
इसीप्रकार नगरीय निकाय मास्टर
ट्रेनरों में डाईट भिण्ड के व्याख्याता श्री पीके मिश्रा, शाउमावि क्र.2
भिण्ड के व्याख्याता श्री पीएस तोमर, शाउमावि असवार के वरिष्ठ अध्यापक श्री
आईएच सैयद, शाउमावि लहार के उ.मा.शि. श्री प्रवेश झा, शासकीय महाविद्यालय
गोहद के सहायक प्राध्यापक श्री प्रमोद सिंह कुशवाह, शासकीय मण्डल स्कूल
गोहद उ.मा.शि.श्री सचिन कांकर, शाउमावि क्र.2 भिण्ड के उ.मा.शि.श्री राजीव
सोनी, शाउमावि चंदूपुरा के उ.मा.शि.श्री नीरज पारासर, शाउमावि क्र.2 भिण्ड
के उ.मा.शि.श्री मदन मिश्रा, शाउमावि अकोडा के उ.मा.शि श्री एहसान खांन,
शाउउमावि मेहगांव के व्याख्याता श्री पीके श्रीवास्तव, श्री श्यामसुन्दर
तिवारी, शाकउमावि कनाथर के उ.मा.शि.श्री दिलीप सिंह नरवरिया, शाउउमावि
मेहगांव के उ.मा.शि. श्री राजीव कुमार जैन, शाकउमावि गोरमी के उ.मा.शि.श्री
रामशंकर ओझा, शाबाउमावि गोरमी के उ.मा.शि.श्री उमादत्त शर्मा, शाउमावि
मिहोना के व्याख्याता श्री नरेशपाल सिंह, शाउमावि रौन के वरिष्ठ अध्यापक
श्री रामप्रकाश बघेल, शासकीय महाविद्यालय आलमपुर के प्राध्यापक डॉ विजय
शर्मा, शाउमावि दबोह के उ.मा.शि.श्री अजमेर सिंह कौरव, श्री दीपक शर्मा एवं
व्याख्याता श्री भरतशरण तिवारी को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।
इनका कार्य क्षेत्र भी आवंटित कर दिया गया है।
इसीप्रकार ब्लाक
स्तरीय मास्टर ट्रेनरो में शाउउमावि क्र.1 भिण्ड के वरिष्ठ अध्यापक श्री
केएन बाजपेयी एवं श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा, शाउमावि पीपरी के वरिष्ठ
अध्यापक श्री भारत सिंह, शाउमावि सुरपुरा के व्याख्याता श्री रामनिवास
सैनी, शाउमावि मेहगांव के व्याख्याता श्री रामनिवास, शाबाउमावि मेहगांव के
व्याख्याता श्री आरबीएस सेंगर, शासकीय महाविद्यालय गोहद के सहायक
प्राध्यापक डॉ राकेश शर्मा, शाबाउमावि गोहद के व्याख्याता श्री डीके
दीक्षित, शाउमावि बेसपुरा के उ.मा.शि.श्री शैलेन्द्र सिंह, शाउमावि लहार के
वरिष्ठ अध्यापक श्री अजय कुमार झा, शाउउमावि लहार के व्याख्याता श्री
योगेन्द्र प्रजापति एवं शासकीय हाईस्कूल असवार के वरिष्ठ अध्यापक श्री
कमलेश कुमार शर्मा को ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर उनका कार्य
क्षेत्र भी आवंटित किया गया है।
मंगलवार, अक्टूबर 27, 2020
अब पंचायत और नगर पालिका व निगम चुनावों की दस्तक , विधानसभा चुनावों के बाद ही होंगें चुनाव , नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020-21 हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें