बुधवार, जुलाई 22, 2009

नकल करने व कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही, परीक्षा के प्रथम दिन 27 नकलची पकड़ें

नकल करने व कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही, परीक्षा के प्रथम दिन 27 नकलची पकड़ें

भिण्ड 20 जुलाई2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने कहा है कि परीक्षाओं में नकल करना और कराना दोनों अपराध है इस प्रवृति से कढाई से निपटा जावेगा। उन्होंने आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल पूरक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के दौरान परीक्षा केन्द्रों का पुलिस अधीक्षक डा राजेन्द्र प्रसाद के साथ सघन निरीक्षण किया, जिसमें 27 नकल के प्रकरण तैयार किये गये। नकल को रोकने हेतु श्री जैन द्वारा एसडीएम डीआर कुर्रे, एसडीएम श्री अमरेश श्रीवास्तव तथा डिप्टी कलेक्टर अनिल चांदिल के नेतृत्व में जिलाधिकारियों के उड़नदस्तों का गठन किया गया है।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहाकि बच्चों में नकल की प्रवृत्ति उनके भविष्य के साथ खिलवाड है जो व्यक्ति बच्चों को नकल कराने में या करने में मदद करते है। वह लोग बच्चों को धीमा जहर दे रहे है उन्होंने कहा कि जिले में नकल की प्रवृत्ति व शिक्षा माफियाओं के साथ कडाई से निपटा जावेगा।

       श्री जैन ने आज पुलिस अधीक्षक के साथ बिहारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर रोड, जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा जनता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री जैन ने परीक्षाओं के  केन्द्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि नकल करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करें। जिन पर्यवेक्षकों के कक्ष में विद्यार्थी नकल करते पाये जावेगें उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जावेगा।

       श्री जैन द्वारा परीक्षा में नकल रोकने हेतु दल का गठन किया है जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 एवं 2 के दल प्रभारी श्री अनिल कुमार चांदिल डिप्टी कलेक्टर के साथ श्री के.के. मिश्रा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, श्री महेश कुमार बादल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भिण्ड, श्री पीएस एक्का जिला योजना अधिकारी भिण्ड,श्री बानिया कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड, शासकीय महा.लक्ष्मी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व जनता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के एसडीएम भिण्ड श्री डीआर कुर्रे के साथ श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव जिला आदिम जाति कल्याण, श्री बी.के सिद्वार्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, श्री डीपी शर्मा बीआरसी भिण्ड, श्री द्विवेदी डीपीसी जिला शिक्षा, बिहारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर रोड भिण्ड व जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के श्री अमरेश श्रीवास्तव एसडीएम अटेरके साथ श्री गोपाल सिंह भदौरिया सहायक संचालक शिक्षा, श्री एसके मिश्रा आवकारी अधिकारी भिण्ड, श्रीमती ज्योत्सना सक्सैना जेडल समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड, श्री शर्मा सहायक वन मण्डल अधिकारी भिण्ड नकल रोकने का काम करेगें। 

       दल प्रभारियों द्वारा जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में 6, शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय क्रमांक 2, में 2, जनता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 13 विद्यार्थियों के नकल प्रकरण बनाये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: