बुधवार, जुलाई 22, 2009

मेहगांव विकास खण्ड के 201 ग्रामों को 30 लाख 77 हजार रूपये आवंटित

मेहगांव विकास खण्ड के 201 ग्रामों को 30 लाख 77 हजार रूपये आवंटित

भिण्ड 21 जुलाई 2009

       राज्य वित्त आयोग की मूलभूत सुविधा मद से मेहगांव जनपद पंचायत क्षेत्र की 201 ग्रामों को 30 लाख 77 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री छोटेसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम आरोली 31145, खेरा में 12893, कुटरोली में 30838, किशनपुरा 8453, कचनाव कला 34094, कचनाव खुर्द 24961, हसनपुरा में 16035, पचेरा गोरमी 24615, चंदेनी 10289, शुरूपुरा में 589, पृथ्वीपुरा में 19514, बहेरा में 87117, सुजानपुरा में 6435, तेजपुरा में 8352, कोट में 13956, परोसा में 45343, टिकरी परोसा में 22131, सिकरौदा में 31878, राऊपुरा में 16531, कृपेकापुरा में 13991, डोंगरपुरा में 9911, बिजयगढ में 9281, हरीक्षा में 32609,श्यामपुरा में 11225, सिलोली में 14527, एचनपुरा में 3946, मेहरोली में 38739, खोकीपुरा में 15243, अछाई में 8573, अशोखर मे 15497, रेपुरा में 9043, मानहड में 63047, सुनारपुरा में 15480, प्रतापपुरा में 13118, हीरापुरा में 14280, सोधा मे 36507, सेंथरी में 21884, महाराजपुरा में 6720, जलहारीपुरा में 4314, कन्नौआ में 6717, मौरोली, मे 10909, रमपुरा में 4760, सोनी में 49881, डोडरी में 16875, जैतपुरा में 9582,पीपरपुरा में 5110, जिगरखी में 17016, मानिकपुरा में 3870, बहुआ में 15729, अमृतपुरा में 6657, बरहद में 55282, कन्हारी में 19470, खेरिया में 47188, देवरी में 14833, नारायणपुरा में 4148, मेघपुरा में 6870, आलमपुरा में 5953, जरपुरा में 9049, जुग्गे कापुरा में 2478, अजनोधा में 23190, किशनपुरा में 3267, विजयपुरा में 8442, खारीपुरा में 4100, लाडमपुरा में 7121, हंसपुरा में 7293, गढी में 10558, गिजुर्रा में 18213, जोधापुरा में 6402, जीसकपुरा में 8603, बमोरा में 13990, मुस्तरा में 9774, रायपुरा में 8065, कोंहार में 28144, पचेरा में 31783, रसालदार का पुरा में 4445, बहारपुरा में 5156, कुठोदा में 14607, सरसेड में 10609, गुतौर में 37935, रवियापुरा में 6015, हसिंगपुरा में 6742, हीरापुरा में 4278, देवरा में 13489, रजपुरा में 1058, पर्रावन में 19753, धनौली में 14546, गाता में 16438, पमारपुरा में 6641, पडकोली में 15412, सेथरी में 4685, ददंरौआ में 9621, कतरौली में 30943, कैथोदा में 6657, केरोरा में 13369, केमोखरी में 8326, गिजोर्रा सिमार 8143, सिमार में 20006, सान्दुरी में 7304, बिरगंवा में 44592, सायना में 33198, रमपुरा में 17918, जरसेना में 6443, सुजानपुरा में 5670, नीमगांव में 15802, खिदरपुरा में 10769, बरासो में 26507, गोहरा में 5355, सुरावली में 20393, गढपारा में 26258, पथलोखरी में 13227, छजूपुरा में 11113,देवरी लावन में 1761, नोरासाई में 4784, मिसावली में 14817, सायपुरा में 13677, देपुरा में 8904, कुपावली में 7223, धौरका में 18692, टीकरी कला में 4809, टीकरी खुर्द में 12279, सुरूरू में 10878, सिकरपुरा में 7303,गहेली में 59857, कनाथर में 39788,सिरसी में 12356, पिपरौआ में 7093, पिपरोली में 3470, मेहरा में 25222, चन्द्रपुरा में 2040, लालपुरा में 4002, सींगपुरा में 8920,सादुरी में 8086,बनीपुरा में 3370,सेमरा में 7569, मदनपुरा में 4616,गोकुलपुरा में 6313, बछरौली में 4867, अमायन में 90921,आंतो में 17575, बुजुर्ग में 6176, साह में 15685, बडेरा में 10096, पूरा में 7160, बरेठी खुर्द 5129, बरेठी राज में 4796,खेरोली में 16247, अजीता में 8138,कछार में 9027, गोरम में 25735, मुरावली में 6957, कल्याणपुरा में 15237, रजगढिया में 10526, गुलिया पुरा में 7233, पिपरोली में 14221, गुवावली में 7621, मुस्तरी में 12196, सिलोली गोरमी में 13271, नानपुरा में 10988, चपरा में 14114, अरेले का पुरा में 13561, इगोशा रायपुरा में 20309, गिलौआ में 15298,, बालूपुरा मे 9511, लालपुरा में 16493, लावन में 43440, गोरा हरदास पुरा में 21188, सिलोली मेहगांव में 15028, गुदावली में 9708, इकोरी में 6005, मानिकपुरा में 5364, जिठासों में 10466, डगर में 11097, भारोली खुर्द 43130,रैका में 8324, इमलिया में 10984, प्रतापपुरा में 5101,ज्ञानपुरा में 1949, सुकाण्ड में 73750, श्रीकापुरा में 1920, परघेना 16875, कमनपुरा में 6264, लहरा में 9765, अडोंखर में 12139, कमनपुरा में 2704, डिडोना में 15913, सुच्चापुरा में 6028, अजनौल में 12957, दोनियापुरा में 22623, अकलोनी में 43423, मोहनपुरा में 12540, खेरिया थापक 9923, भोपतपुरा में 5824,सूरजपुरा में 2441, चिरौल में 10924, भारौली कला में 28098, टकपुरा में 7398, खेरिया सिंध में 14174, बछरेटा में 6355, तोर में 7144, चन्दूपुरा में 7729, नुन्हड में 31279 को राशि आवंटित की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: