बुधवार, अप्रैल 14, 2010

विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन आज बुजुर्ग और युवा पीढी जल संवाद के जरिए करेगें जनचर्चा

विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन आज बुजुर्ग और युवा पीढी जल संवाद के जरिए करेगें जनचर्चा

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि प्रदेश व्यापी जलाभिषेक अभियान के तहत भिण्ड जिले की सभी 443 ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती को विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन होगा। इस आयोजन में  मुख्य रूप से बुजुर्ग जल संवर्द्वन के लिए भावी पीढी को गांव की जल परंपराओं, उसके संरक्षण एवं सर्म्बद्व के इतिहास तथा तरीकों से अवगत करायगें। इस अभियान में पुरानी जल संरचनाओं का जन सहयोग से पुर्न उत्थान किया जाएगा। जलाभिषेक अभियान के तहत ग्राम की पुरानी जल संरचनाओं को पुर्न जीवित करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्ग के पास जल संरक्षण और संवर्द्वन के बारे में जो अनुभव है उस अनुभव को युवा भावी पीढी के साथ बांटा जाएगा। विशेष ग्राम सभा के समुचित क्रियान्वयन के लिए मैदानी स्तर पर निर्देश प्रसारित किये जाकर नोडल अधिकारी बनाए गये है। इस अभियान में गांव के भागीरथ कृषक को भी शामिल किया जाएगा। बुजुर्ग लोग गांव में पूर्व के बर्षो में उपलब्ध पानी की उपलब्धता हरियाली जंगल की संम्बर्द्वता की जानकारी युवाओं को देगें। विशेष ग्राम सभा में बुजुर्ग और युवा पीढी मिलकर ग्राम पंचायत में एक बृहद स्वरूप के जल संरक्षण और भूजल कार्यो की शुरूआत करेगें। विशेष ग्राम सभा में सांसद, विधायक, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: