बुधवार, अप्रैल 14, 2010

परिचर्चा एवं प्रश्न मंच से ग्रामीण जान रहे है स्वास्थ, शिक्षा एवं स्वच्छता की बारीकियॉ डीएफपी के प्रचार अभियान ने गोहद में पकडी गति

परिचर्चा एवं प्रश्न मंच से ग्रामीण जान रहे है स्वास्थ, शिक्षा एवं स्वच्छता की बारीकियॉ डीएफपी के प्रचार अभियान ने गोहद में पकडी गति

भिण्ड 12 अप्रैल 2010

       क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भोपाल तथा जिला प्रशासन भिण्ड के संयुक्त तत्वाधान में गोहद विकास खण्ड के चिन्हित ग्रामों में शुरू हुए 12 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्रामीणजनों को परिचर्चा, जनसंवाद और प्रश्न मंच के जरिए स्वास्थ, शिक्षा एवं स्वच्छता की बारीकियॉ समझाई जाकर जागरूक बनाया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भोपाल की उप निदेशक के निर्देशन में तैयार किये गये कार्यक्रमों में अधिकाधिक ग्रामीणों की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। ग्रामीणों को जागरूक बनाने के लिए फोटो प्रदर्शनी, पोस्टर एवं प्रचार साहित्य के वितरण के साथ साथ समग्र स्वच्छता, सर्व शिक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन तथा एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए परिचर्चाए जन संवाद तथा प्रश्न मंच कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

पारिवारिक विकास के लिए सोच एवं दृष्टि बदलने का आव्हान

       विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्राम टुडीला एवं इकाहरा में आयोजित जन जागृति कार्यक्रमों मे वक्ताओं द्वारा पारिवारिक विकास के लिए ग्रामीणों से उनकी सोच एवं दृष्टि बदने का आव्हान किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि पारिवारिक भलाई के लिए सर्वप्रथम जागरूक बने। जागरूक बनने पर ही तरक्की का मार्ग शुरू होगा। जन जागृति कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं को रखा गया जिसका समाधान कारक उत्तर विभागीय अधिकारियों को दिया गया। विशेष प्रचार अभियान में योजनाओं की जानकारी मिलने के उपरांत ग्रामीणो द्वारा अपने जिज्ञासों एवं प्रस्तुत के उत्तर भी अधिकारियों से प्राप्त किये गये। ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण संस्थागत प्रस्रव के लाभ के संबंध में प्रश्न पूछे गये। गीत एवं नाटक विभाग के कलाकारों द्वारा गीत एवं संगीत तथा नाटक के जरिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: