बुधवार, अक्तूबर 28, 2009

भिण्ड तहसील के 11 पूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

भिण्ड तहसील के 11 पूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

निर्माण कार्यो की बची राशि नही लौटाने पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

      अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि भिण्ड तहसील के 11 पूर्व सरंपचों के खिलाफ निर्माण कार्यो की बची राशि नही लौटाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही कराने के लिये पत्र लिखा गया है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि पंचायती राज अधिनियम की धारा 92 के तहत पूर्व सरपंचों के खिलाफ निर्माण कार्यो के लिये दी गई राशि का मूल्यांकन कराये जाने के बाद शेष राशि नही लौटाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जिसके तहत ग्राम ककहरा की श्रीमती देवी, ग्राम बरा खुर्द के रामबिहारी,ग्राम पवेली के सीताराम, ग्राम खाद गऊघाट के रनवोर सिंह, ग्राम कोट के रामसिंह, ग्राम लहरोली के बाल गोविन्द, ग्राम मोतीपुरा के कामता प्रसाद, ग्राम रमपुरा के गोविन्द सिंह और रामप्रकाश तथा ग्राम खादर गऊघाट की श्रीमती अनारी देवी के खिलाफ शासकीय राशि को वापिस नही लौटाने के कारण उक्त कार्यवाही की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: