बुधवार, अक्तूबर 28, 2009

म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह मनाने दी गई जिम्मेदारियाँ परेड ग्राउण्ड में होगा मुख्य आयोजन, 7 दिवसीय विकास प्रदर्शनी लगेगी

म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह मनाने दी गई जिम्मेदारियाँ परेड ग्राउण्ड में होगा मुख्य आयोजन, 7 दिवसीय विकास प्रदर्शनी लगेगी

कार्यालयों में होगी विद्युत साजसज्जा

भिण्ड 27 अक्टूबर 2009

      मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस तथा 1 से 7 नवम्बर तक आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में कलेक्टर सुहेल अली की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियॉ सौपी गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत छोटेसिंह विभिन्न अनुविभागों के राजस्व अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के सीईओं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में प्रात: 10 बजे से होगा। मुख्य अतिथि द्वारा सर्व प्रथम ध्वजारोहण किया जावेगा। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा तथा प्रदेश के सर्वागीण विकास का संकल्प लिया जावेगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जावेगी।

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से ही 7 नवम्बर तक जिला पंचायत भिण्ड के प्रांगण में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विकास प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी आम लोगों के अवलोकन के लिये नि:शुल्क रहेगी। स्थापना दिवस के मौके पर शासकीय कार्यालयों में  1 नवम्बर को विद्युत साजसज्जा की जावेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उद्योगपति व्यवसायी, समाज सेवी, धर्मगुरू,स्व सेवी संस्था के प्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबंदी तथा सैनिको के परिवार को विशेष रूप से लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भिण्ड नगर के सभी वार्डो में मध्यप्रदेश सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किये जाएगे। इसके अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता और हाईस्कूल एवं हाईसैकेण्ड्री तथा महा विद्यालयों में निबंध एवं बाद विवाद प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रतिभागियों को पुरूष्कृत किया जावेगा।

पंचायतों में स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकलेगी

      कलेक्टर सुहेल अली ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को ग्राम पंचायत स्तर तक प्रभावी रूप से बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस 1 नवम्बर को भिण्ड जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रात: 9 बजे से प्रभात फेरियां निकलेगी। इस हेतु जनपद पंचायतों के सीईओं समन्वयक अधिकारी होगे जबकि क्षेत्रीय एसडीएम नोडल अधिकारी होगें।

      इसी तरह विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थापना दिवस एवं म.प्र. सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जायेगें। नगर पालिका एंव नगर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होगें। इस हेतु नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।

स्थापना दिवस समारोह में नागरिकों से उपस्थित होने की अपील

      कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि 1 नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाएं। नागरिकों के नाम जारी अपील में उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थापना दिवस एवं मध्यप्रदेश सप्ताह नागरिकों का कार्यक्रम है। स्थापना दिवस समारोह एवं स्थापना सप्ताह नागरिकों के सक्रिय सहयोग से अनूठे आयाम को पाने में सफल होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: