मतदान दिवस पर 16 जोनल अधिकारी मत केन्द्रों का करेगें भ्रमण, रिजर्व सहित 21 जोनल अधिकारी हुये तैनात
प्रत्येक जोनल के साथ एक-एक चिकित्सक नियुक्त
भिण्ड 25 नवम्बर 2009
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में रिजर्व सहित 21 जोनल अधिकारियों को नियुक्त किया है। मतदान दिवस पर एक साथ 16 जोनल अधिकारी मतदान केन्द्रों का सघन भ्रमण कर होने वाली मतदान प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये दायित्वों का निर्वहन करेगें। इसके अलावा प्रत्येक जोनल अधिकारी के साथ एक एक चिकित्सक भी तैनात किए गए है। नगर पालिका भिण्ड में 5 तथा गोहद में 2 जोनल अधिकारी बनाये गये है जबकि नगर पंचायत मेहगांव, लहार, आलमपुर, दबोह, मिहोना, अकोडा, फूफ, गोरमी तथा मौ में एक-एक जोनल अधिकारी बनाये गये है। जबकि नगर पालिका भिण्ड सहित नगर पंचायत अकोडा,फूफ, मेहगांव एवं गोरमी के लिये रिजर्व में तीन तथा नगर पालिका गोहद एवं नगर पंचायत मौ और नगर पंचायत लहार, दबोह, आलमपुर, तथा मिहोना के लिए एक-एक जोनल अधिकारी सहित कुल पॉच अधिकारी रिजर्व में रखे गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें