गुरुवार, नवंबर 26, 2009

नगरीय निकाय आम निर्वाचन में भिण्ड जिले में 300 मत केन्द्रों पर होगा मतदान

नगरीय निकाय आम निर्वाचन में भिण्ड जिले में 300 मत केन्द्रों पर होगा मतदान

भिण्ड 25 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये भिण्ड जिले की दो नगर पालिकाओं तथा 8 नगर पंचायतों में 300 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। इन मतदान केन्द्रों पर 11 एवं  14 दिसम्बर को आवश्यकतानुसार प्रात:8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। नगर पालिका परिषद भिण्ड 117 और गोहद में 40 तथा नगर पंचायत लहार में 23 और नगर पंचायत मेहगांव, आलमपुर, दबोह, मिहोना, अकोडा, फूफ, गोरमी और नगर पंचायत मौ में 15-15 मतदान केन्द्रों पर मतदान डाला जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: