राज्य स्तरीय दलों को भी मिलेगा आरक्षित चुनाव चिन्ह
भिण्ड 26 नवम्बर 2009
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिकाओं के निर्वाचन में अन्य राज्यों में राज्य स्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त 38 राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को उनका आरक्षित प्रतीक आवंटित करने का निर्णय लिया है। आयोग द्वारा तदाशय के निर्देश सभी कलेक्टरों को जारी किये गये है। वर्तमान में प्रदेश में राष्ट्रीय दल के रूप में सात दल मान्यता प्राप्त है। राज्य स्तरीय दल के रूप में केवल एक दल को मान्यता प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राष्ट्रीय दलों के रूप में इडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, भारत की कम्युनिष्ट पार्टी, भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय जनता दल मान्यता प्राप्त है। मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय दल के रूप में समाजवादी पार्टी को मान्यता प्राप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें