शहरी आंगनबाडी केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण मे अनेक कमियॉ अजागर
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया निरीक्षण , परियोजना अधिकारी भिण्ड एवं सुपरवाईजर्स को दिया नोटिस
अनुपस्थित कार्यकर्ताओं का कटेगा मानदेय
भिण्ड 26 नवम्बर 2009
भिण्ड नगर के वार्डो में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों का जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गत दिवस किये गये आकस्मिक निरीक्षण में अनेक कमियॉ उजागर हुई। जिसके चलते उन्होंने परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल बिकास भिण्ड शहर तथा संबंधित पर्यवेक्षको को आंगनबाडी केन्द्रो के नियमित भ्रमण में उदासीनता बरतने, दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने सहित, आंगनबाडी केन्द्रों के नही खुले पाये जाने तथा कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है जबकि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गई आगनबाडी कार्यकर्ताओं का एक दिवस का मानदेय काटे जाने का निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 23/4, वार्ड क्रमांक 23 के केन्द्र क्रमांक एक, वार्ड क्रमांक 26 एवं केन्द्र क्रमांक 2, एवं केन्द्र क्रमांक 5 तथा वार्ड क्रमांक 36 के केन्द्र क्रमांक 2 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें