नगरीय निकायों में भिण्ड जिले के 2 लाख 22093 मतदाता करेगें मतदान
भिण्ड 19 नवम्बर 2009
नगर पालिका आम निर्वाचन 2009 के लिये 19 नवम्बर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की गतिविधि शुरू हुई। इसी दिन मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड द्वारा बताया गया कि आम निर्वाचन में भिण्ड जिले में अंतिम रूप से 2 लाख 22 हजार 093 मतदाता मतदान में हिस्सा लेगें। नगर पालिका भिण्ड में 97959 तथा नगर पंचायत गोहद में 28115, लहार में 20208, मेहगांव में 12107, गोरमी में 11594, मौ में 10816, दबोह में 10513, मिहोना में 10331, अकोडा में 7264, फूफ में 6619 तथा आलमपुर में 6567 मतदाता शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें