शुक्रवार, नवंबर 20, 2009

बृहद लोक अदालत आयोजन के पूर्व अनेक सुलाह वार्ता सम्पन्न, विभिन्न प्रकरणों में समझौते के लिये पक्षकारों को नोटिस जारी

बृहद लोक अदालत आयोजन के पूर्व अनेक सुलाह वार्ता सम्पन्न, विभिन्न प्रकरणों में समझौते के लिये पक्षकारों को नोटिस जारी

भिण्ड 19 नवम्बर 2009

      जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिशचन्द्र शर्मा के निर्देशन में भिण्ड जिले में 21 नवम्बर को आयोजत होने वाले बृहद लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिये अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड ने बताया कि मोटर दुघर्टना दावे से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिये न्यू इण्डिया इन्सोरेश कम्पनी तथा ऑरिएटल एन्सोरेश कम्पनी के अधिकारी एवं अधिवक्ता एवं पक्षकारों के मध्य अनेक प्रकरणों में सुलह वार्ता सम्पन्न की गई। इसके अलावा विभिन्न न्यायालयों में राजीनामा योग्य प्रकरणों में सुलह कर्ता, अधिवक्ता तथा न्यायाधीशों द्वारा सुलह वार्ता दौर का क्रम जारी है।

      बृहद लोक अदालत में मोटर दुघर्टना में दावे तथा राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें और दीवानी प्रकरणों में समझौते के लिये पक्षकारों को नोटिस दिये गये है। ऐसे पक्षकार जिनके मध्य दीवानी एवं फौजदारी प्रकरणों के राजीनामा योग्य प्रकरण लंबित है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे बृहद लोक अदालत में प्रकरणों का अंतिम निपटारा कराये। इसी तरह विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की पहल शुरू की गई है। जिले की आम जनता से विद्युत विभाग से जुडे आपराधिक प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: