रविवार, नवंबर 29, 2009

नगर पालिका निर्वाचन, गोहद में 40 केन्द्रों पर होगा मतदान

नगर पालिका निर्वाचन, गोहद में 40 केन्द्रों पर होगा मतदान

दो जोनल अधिकारी एवं दो चिकित्सक नियुक्त

भिण्ड 28 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 09 के मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पालिका गोहद में 40 मतदान केन्द्रो पर मतदान होगा।

      मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिये दो जोनल अधिकारी बनाए गये है। जोनल अधिकारियों के साथ एक-एक चिकित्सक भी नियुक्त किये गये है। मतदान केन्द्र क्रमांक एक एवं दो शासकीय क मावि, क्र 67 शा.प्रा.वि सर्वोदय गोहद, क्र 15 नगर पालिका कार्यालय गोहद, क्र 16 पानी की टंकी का बीच बाला कमरा, क्र 17,18, 19 एवं 20 इंदिरा कन्या प्रावि गोहद, क्र 21 एवं 22 प्रा.वि खरौआ गेट,क्र 23 एवं24 शा.प्रा.वि बडा बाजार गोहद, क्र 25 एवं 26 शा.मा.वि क्र 2 गोहद, क्र 27एवं 28 प्रा.वि बजरंग गोहद, क्र 29, 30 एवं 31 शा.मा.वि.क्र-1, 32एवं 33  शा कं.उमावि गोहद में बनाया गया है। 

      इसीतरह मतदान क्रमांक 3,4 एवं 5 शा.मा.वि सर्वोदय, क्र 8 एवं 9 विकास खण्ड कार्यालय, क्र 10, एन आर ई ई जी भवन गोहद, क्र 11,12,13 एवं 14 शा.उ.मा.वि नवीन गोहद, क्र 34 प्राथमिक विद्यालय गोहदी, क्र 35 कृषि उपज मण्डी कार्यालय गोहद, 36 शा.प्रा.वि करीतपुरा, क्र 37 ग्राम पंचायत भवन कीरतपुरा, क्र 38एवं 39 शा.प्रा.वि स्टेशन रोड गोहद चौकी, तथा मतदान क्र 40 शा.प्रा.वि हरगोविन्द पुरा गोहद चौक में बनाया गया है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: