रविवार, नवंबर 29, 2009

संवीक्षा उपरांत भिण्ड जिले के नामांकन पत्रों की अंतिम जानकारी

संवीक्षा उपरांत भिण्ड जिले के नामांकन पत्रों की अंतिम जानकारी

नपा अध्यक्ष के 163 और पार्षद के 1149 नामांकन वैध

भिण्ड 28 नवम्बर 2009

      नगरीय निकाय आम निर्वाचन 09 में प्रस्तुत किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच के उपरांत भिण्ड जिले में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं पार्षद पदों के विधिमान्य पाए गये नामांकनों के तहत सभी 11 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष के 163 और वार्ड पार्षदों के 1149 नामांकन शेष रहे।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार चांदिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका भिण्ड में अध्यक्ष हेतु 12 और वार्ड पार्षद के 301 तथा नगर पालिका गोहद में अध्यक्ष  के 14 तथा वार्ड पार्षद के 163 अभ्यर्थी के नामांकन वैध पाए गए। इसीतरह नगर पंचायत अकोडा में अध्यक्ष के 08 और पार्षद के 67, फूफ में अध्यक्ष के 21 और पार्षद के 68, मेहगांव में अध्यक्ष के 25 और पार्षद 116, गोरमी में अध्यक्ष के 08, और पार्षद के 71, मौ में अध्यक्ष के 19 और पार्षद के 73, लहार में अध्यक्ष के 10 और पार्षद के 97, आलमपुर में अध्यक्ष के 14 और पार्षद के 54,दबोह में अध्यक्ष के  07 और पार्षद के 66 तथा नगर पंचायत मिहोना में अध्यक्ष के 25 और पार्षद पद के 73 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गये।

संवीक्षा में अध्यक्ष के 4 और पार्षद के 21 नामांकन निरस्त

      भिण्ड जिले में शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के 4 और पार्षद पद के 21 नामांकन विधिमान्य नही पाए जाने से निरस्त हुए। जिसके तहत नगर पालिका भिण्ड में अध्यक्ष का एक और पार्षद के 9, नगर पंचायत गोरमी में अध्यक्ष 02 और पार्षद 05, नगर पंचायत लहार में अध्यक्ष का एक, और पार्षद के 02 तथा नगर पंचायत मिहोना में वार्ड पार्षद के 03 नामांकन निरस्त किए गये।

11 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष 167 और पार्षद के 1170 नामांकन हुए जमा

एक अन्य जानकारी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 09 के तहत भिण्ड जिले की 02 नगर पालिकाओं सहित 09 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये 167 और पार्षद पद के लिए 1170 नामांकन जमा हुए थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: