शुक्रवार, दिसंबर 18, 2009

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता कोर ऑफ सिग्नल जांलधर क्वार्टर फायनल में

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता कोर ऑफ सिग्नल जांलधर क्वार्टर फायनल में

ग्वालियर दिनांक 17.12.2009- कोर ऑफ सिग्नल जालंधर ने आज यहा खेले गये प्री क्वाटर फायनल मुकाबले मे साइ गॉधी नगर गुजरात को 7-0 से रोंदकर 74वीं अ.भा.सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल मे प्रवेश कर लिया।

      रेल्वे हॉकी स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के पॉचवे दिन पहला प्री क्वाटर फायनल मैंच कोर ऑफ सिग्नल जांलधर और साइ गांधी नगर गुजरात की टीमों के बीच खेला गया जो पूरी तरह एक तरफा रहा। जालधर की टीम खेल के हर क्षेत्र में गुजरात पर भारी पडी जांलधर के खिलाडियो ने मैच के शुरुआत से ही फुत्तर्ाीली हॉकी ओर सुन्दर तालमेल का प्रदर्शन कर जीत के आसार जगा दिये थे जबकि गुजरात के खिलाडियो मे न कोई तालमेल और न ही कोई खेल कौशल दिखाई दिया। मैंच की शुरुआत के तीसरे, चौथे ओर सातवें मिनिट मे लगातार तीन गोल ठोककर विपक्षी टीम पर खासा दबाव बना लिया। पहले दो गोल सुरेश कुमार ओर देवकी नन्दन कुशवाह की स्टिक से निकले जबकि तीसरा गोल भी सुरेश कुमार ने पैनल्टी कार्नर से किया। मैच के दौरान जालंधर के आक्रमणो का गुजराती टीम के पास कोई तोड़ नहीं था खेल के हर क्षेत्र मे पिछड़ रही गुजराती टीम मध्यांतर तक पॉच गोल खा बैठी मैच का चौथा गोल 17वे मिनिट मे        जी.दास ने गजव की फुर्ती दिखाते हुये किया। जबकि पॉचवा गोल 28वे मिनिट मे एस.नायक ने अपने साथी खिलाडी से मिले पास पर खूबसूरती से नियंत्रण कर गोलकीपर के दांई ओर से दागा। मध्यांतर के पश्चात खेल मे जालंधर टीम ने रणनीति बदलते हुये अपने हमलो मे नरमी बदलते हुये गुजराती खिलाडियो को खेलने का मोका दिया। लेकिन इसके बावजूद टीम के खिलाडी टक्कर न दे सके ओर दो गोल ओर खा बैठे मैच का छटवां गोल 55 वे मिनिट मे जो कि मैदानी थां। जी.दास की स्टिक से निकला ओर सातवा गोल भी जी.दास ने ही 60 वे मिनिट मे ठोककर टीम को 7-0 से जीत सुनिश्चित कर दी मैंच के दोरान दोनो ही टीमो को 1-1 पेनल्टी कार्नर हासिल हुआ।

      आज खेले गये दूसरे प्री क्वार्टर फायनल मुकाबले मे सेल राउलकेला ने आई.ओ.वी.चेन्नई को कडे संघर्ष मे 2-0 से हराकर क्वार्टर फायनल मे खेलने की जगह बनाई। दोनो ही टीमे अनुभवी ओर तेज तर्रार खिलाडियो से सुसज्जित थी। दोनो ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शको की वाह वाही लूटी। मध्यान्तर तक सेल राउरकेला की टीम 2-0 की अग्रता लिये हुये थी। मैच का पहला गोल 8वे मिनिट मे अदनान वसीम ने विपक्षी डी.मे पॉच खिलाडियो को छकाते हुये किया। 1-0 की बढ़त के बाद टीम के खिलाडियो मे ओर अधिक जोश देखने को मिला। लगातार एक दूसरे पर चल रहे हमले के दौरान 25 वे मिनिट मे राउलकेला को पैनल्टी कार्नर उस वक्त मिला जब बॉल लेकर गोल की तरफ तेजी से बढ़ रहे अमरदीप एक्का को विपक्षी खिलाडी द्वारा गलत तरीके से बाधा पहुंचाई। इस पेनल्टी कार्नर को सुशील ने गोल मे तद्वील कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दीं। मध्यांतर तक स्कोर यही थमा रहा मैंच के उत्तारार्थ मे एक बार फिर जबरदस्त हॉकी का प्रदर्शन किया। परस्पर चल रहे हमले के दौरान दोनो ही टीमो ने गोल करने के कई अवसर गंवाये और मैच का दूसरा हांप गोल रहित रहा इस प्रकार राउलकेला शून्य के मुकाबले दो गोलो विजयी होकर अन्तिम आठ मे पहुचीं। मैच के दोरान आई.ओ.वी.चेन्नई को 8 पेनल्टी कार्नर मिले। लेकिन एक भी गोल मे न बदला जा सका। जबकि राउलकेला को 3 पेनल्टी कार्नर मिले जिसमे से एक को गोल मे भुनाया गया। 

       निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि दिंनाक 18/12/09 को तीन मैच खेले जायेगे पहला मैच यू.पी.स्टेट एकेडमी लखनऊ विरुद्व कर्नाटक पुलिस बेंगलौर (11:30 बजे),दूसरा मैच स्पोर्टस हॉस्टल राउरकेला विरुद्व एस.ई.सी.रेल्वे हैदराबाद (1:30 बजे) व तीसरा मैच प्रतियोगिता का प्रथम क्वाटर फायनल मैच कोर ऑफ सिग्नल जांलधर विरुद्व भारत पेट्रोलियम मुंबई (3बजे) खेला जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: