आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक अपराधी जिलाबदर
भिण्ड 16 दिसम्बर 2009
खेद निवेदन
हमें सभी ताजा समाचार प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्हें इण्टरनेट के यूनिवर्सल फोण्ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्च स्तरीय राजनेताओं से इस सम्बन्ध में बात कर ली लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' – प्रधान संपादक ग्वालियर टाइम्स समूह
जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा जिले के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थाना लहार के निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली एक आदतन अपराधी को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5-6 के अन्तर्गत भिण्ड सहित निकटवर्ती जिले ग्वालियर, दतिया एवं मुरैना की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर जाने के संबंध में आदेश पारित किया गया है।
अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि अनावेदक विजय कुमार शिवहरे पुत्र शिवनारायण उम्र 22 वर्ष निवासी पोस्टऑफिस वाली गई कस्बा लहार जिला भिण्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्व होने से म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। अनावेदक को जिलों की सीमाओं से बाहर जाने के बाद निवास स्थान की सूचना प्रतिमाह रजिस्टड डांक से जिला दण्डाधिकारी न्यायालय एवं थाना लहार जिला भिण्ड को देना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें