शुक्रवार, दिसंबर 18, 2009

लहार रोड गेट से प्रवेश करेगें मतगणना अभिकर्ता

लहार रोड गेट से प्रवेश करेगें मतगणना अभिकर्ता

       खेद निवेदन

हमें सभी ताजा समाचार प्राप्‍त हो चुके हैं, लेकिन समय पर इनका रिलीज नहीं दे पा रहे हैं, दअसल जब तक हमें समाचार ई मेल से मिलते हैं और हम इन्‍हें इण्‍टरनेट के यूनिवर्सल फोण्‍ट में परिवर्तित करते हैं तब तक मुरैना में बिजली कटौती हो जाती है , मुरैना में बिजली कटौती के चलते हम अनुरोध पूर्वक क्षमा चाहते हुये इन समाचारों का विलम्‍ब से प्रकाशन कर पा रहे है । पूरे दिन में सुबह 6:30 बजे से रात देर तक चल रही बिजली कटौती के कारण समाचारों के प्रकाशन में इस विलम्‍ब को हमारी मजबूरी समझ कर आप क्षमा करेंगें ऐसी हमारी उम्‍मीद है । हमने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री से लेकर भाजपा के सभी उच्‍च स्‍तरीय राजनेताओं से इस सम्‍बन्‍ध में बात कर ली लेकिन समस्‍या का निदान नहीं हुआ । - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

कलेक्ट्रेट में होने वाली मतगणना स्थल पर लहार रोड स्थित गेट से प्राधिकार पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता तथा अभ्यर्थी गण प्रवेश कर सकेगें। जबकि कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित गेट नम्बर एक से मतगणना कार्य में लगाए गये अधिकारी कर्मचारी प्राधिकार पत्र के आधार पर प्रवेश कर सकेगें।

गणना स्थल पर मोबाईल एवं धूम्रपान प्रतिबंधित

       गणना स्थल पर अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार की धूम्रपान सामग्री लेकर नही आ जा सकेगें। गणना स्थल पर प्रवेश करते वक्त तैनात अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं से गणना स्थल पर मोबाईल एवं सेलफोन तथा धूम्रपान सामग्री साथ लेकर नही आने की अपेक्षा की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: