निर्वाचन निर्देश की लापरवाही पर उपायुक्त सहकारी संस्था को नोटिस
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की कार्यवाही
भिण्ड 6 जनवरी 2010
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड द्वारा दिये निर्वाचन निर्देश की अव्हेलना उपायुक्त सहकारी संस्था भिण्ड को महगी पड़ी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपायुक्त को जारी किये गये कारण बताओं सूचना पत्र में 7 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी को निर्वाचन कार्य के लिए तत्काल भारमुक्त करने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दायित्व हेतु उपायुक्त सहकारी संस्था कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-2 को निर्वाचन दायित्व हेतु भारमुक्त करने के निर्देश दिए गये थे। परंतु उपायुक्त द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय 24 दिसम्बर 09 को जारी किये गये आदेश दिनांक से 6 जनवरी तक संबंधित कर्मचारी को भारमुक्त नही किये जाने के चलते उपायुक्त कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें