बुधवार, फ़रवरी 24, 2010

अप्रैल माह से ई-पेमेंन्ट से होगा भुगतान

अप्रैल माह से ई-पेमेंन्ट से होगा भुगतान

भिण्ड 22 फरवरी 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल के निर्देशानुसार आगामी अप्रैल माह से शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के सभी भुगतान ई-पेमेंन्ट से किये जाएगे। इस हेतु जिले के सभी कार्यालय प्रमुख आहरण एंव संवितरण अधिकारियों को उनके अधीन कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को आई एफ एस सी कोडधारी बैंकों में उनके खाते खोलने के निर्देश दिए गये है।

कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम बैंक का नाम,बैंक बैंच का आई.एफ.एस.सी कोड तथा खाता क्रमांक जी.पी.एफ एवं पी.आर.ए.इन क्रमांक की सूची जिला कोषालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिनके बैंक खाते ऐसी बैंक में है जिनमें आई.एफ.एस.सी.कोड नही है वे तुरंत आई.एफ.एस.सी कोड वाली बैंक में खाते खुलवाए। इसके आलवा आहरण एवं संवितरण अधिकारी को ठैकेदारों एवं विभिन्न प्रदाय कर्ताओं के भुगतान के लिए भी उक्त जानकारी उपलब्ध करानी होगी। आहरण एवं संवितरण अधिकारी बैंक का नाम एवं खाता क्रमांक की सही सही जानकारी उपलब्ध करायेगें। इस हेतु वे बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ जिस पर खाता क्रमांक अंकित है की फोटो कॉपी प्राप्त कर सूची बनाए एवं उस सूची में अंकित खाता क्रमांक को बैंक से सत्यापित कराकर कोषालय में फीड करयेगें। फीड कराने के उपरांत कोषालय से प्रिन्ट आउट प्राप्त करते हुये सत्यापित कर कोषालय में सत्यापित प्रति जमा कराए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: