सोमवार, मार्च 08, 2010

बिलाव परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा उल्लंघन पर 15 के खिलाफ हुई कार्यवाही

बिलाव परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा उल्लंघन पर 15 के खिलाफ हुई कार्यवाही

भिण्ड 7 मार्च 2010

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिलाव के परीक्षा केन्द्र पर 4 मार्च को धारा 144 एवं 107 का उल्लघंन पाए जाने पर 15 दोषी लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।  उक्त 15 व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की जमानत लेकर मुचलका लेकर छोडा गया।

       जिसमें राजेन्द्र पुत्र रामसिंह यादव, बृजेश सिंहपुत्र  महावीर सरन, राजकुमार तिवारी पुत्र राधाशरण, आत्माराम शर्मा पुत्र रामोतार, महेश राठौर पुत्र मथुरीप्रसाद, दिलीप यादव पुत्र अर्जुन यादव, करन जाटव पुत्र संताराम जाटव, गुड्डू खेमरिया पुत्र रामकरन, भगवत दयाल पुत्र सुखलाल, शिवदयाल पुत्र तेजपाल, लायक राम पुत्र सुखराम जाटव, कल्लू पुत्र विद्याराम, भगवती पुत्र जयश्रीराम, अभिलाख पुत्र फूलसिंह यादव एवं रामरतन पुत्र नाथूराम सभी निवासी बिलाव शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: