सोमवार, मार्च 08, 2010

जारी माह में परिवार कल्याण के 66 शिविरों का आयोजन

जारी माह में परिवार कल्याण के 66 शिविरों का आयोजन

13 शिविर हुये सम्पन्न

भिण्ड 7 मार्च 2010

       राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत भिण्ड जिले में जारी मार्च महीने में पुरूष एंव महिला नसबंदी आपरेशन के  66 शिविर आयोजित किये गये है। जिसमे से तीन से 6 मार्च तक 13 शिविर सम्पन्न हो चुके है। शिविर में विशेषज्ञ सर्जन सेवाएं से रहे है।  8 मार्च को गोहद एवं ऊमरी, 10 दबोह, आलमपुर, अमायन, मिहोना और मालनपुर, 11 मौ एवं फूफ,12 रोन,मेहगांव एंव लहार, 13 ऐतहार,गोरमी,गोहद एवं गुहीसर, 14 प्रतापपुरा, 15 गोहद एवं ऊमरी, 17 मिहोना, अमायन, दबोह और आलमपुर, 19 रोन, मेहगांव एवं लहार, 20 पिथनपुरा, गोरमी, गोहद एवं ऐनो, 21 मछण्ड, 22 गोहद एवं ऊमरी, 24 मिहोना, अमायन, दबोह, आलमपुर एवं मालनपुर, 25 मौ एवं फूफ, 26 े रौन, मेहगांव एवं लहार, 27 को ऐतहार, गोरमी एवं गोहद 28 प्रतापपुरा, 29 गोहद एवं ऊमरी तथा 31 मार्च को मिहोना, अमायन, दबोह एवं आलमपुर में शिविर आयोजित होगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: