सोमवार, मार्च 08, 2010

राशन दुकानों की वितरण व्यवस्था पुख्ता बनाए-कलेक्टर प्रात:8 से और दोपहर 2 से नियमित खुले दुकाने

राशन दुकानों की वितरण व्यवस्था पुख्ता बनाए-कलेक्टर प्रात:8 से और दोपहर 2 से नियमित खुले दुकाने

स्टॉक एंव वितरण पंजी का मिलान प्रतिदिन हो

भिण्ड 7 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने भिण्ड जिले में संचालित शासकीय मूल्य दुकानों की वितरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं पुख्ता बनाने के निर्देश दिए है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राशन दुकाने साप्ताहिक अवकाश दिवस को छोडकर प्रतिदिन नियमित रूप से दो शिफ्ट में 8 घण्टे चालू रहे। प्रथम शिफ्ट में प्रात:8 से 12 और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक उचित मूल्य दुकाने चालू रखकर राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को सामग्री दी जाए। इसीतरह उचित मूल्य की दुकानों के प्रतिदिन के स्टॉक उपलब्धता की स्थिति को नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए और प्रतिदिन के स्टॉक एवं वितरण पंजी का मिलान करें। निगरानी समिति के सदस्यों के समक्ष उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न सामग्री एवं कैरोसिन का भण्डारण सुनिश्चित कराए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिस वार्ड या ग्राम के लिए स्वीकृत हुई है वह उसी स्थान पर खुली रहे। इस संबंध में प्रसारित निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: