शनिवार, मार्च 13, 2010

“आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश” में एनजीओं सक्रिय योगदान दे

"आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश" में एनजीओं सक्रिय योगदान दे

स्वेच्छिक संगठनों को सभी प्रकार का सहयोग मिलेगा

भिण्ड 10 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान को जिले में बेहतर रूप से कियान्वित कराने के लिए बुधवार को भिण्ड जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुये सक्रिय योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों को जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने स्वयं सेवी संस्थाओं से आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के निर्धारित 7 बिन्दुओं में से जिस बिन्दु  पर कार्य शुरू किया गया है अथवा कार्य शुरू किया जाना है की कार्य योजना उपलब्ध कराने की सलाह दी। इस बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक सहित जिले में कार्यरत 30 स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुये। स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में हर सभव मदद देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नशा मुक्ति,जल संवर्धन एवं संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, हरियाली,स्वच्छता एवं साफ सफाई, सबके लिये शिक्षा और स्वास्थ की जानकारी देकर निर्धारित इन बिन्दुओं पर जन जाग्रति हेतु कार्य करने का संकल्प लिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: