शनिवार, मार्च 13, 2010

परीक्षा की वीडियो ग्राफी नही कराने पर जारी हुआ मान्यता समाप्ति का नोटिस

परीक्षा की वीडियो ग्राफी नही कराने पर जारी हुआ मान्यता समाप्ति का नोटिस

मुन्नालाल अग्रवाल संस्थान पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 10 मार्च 2010

       अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड छोटे सिंह द्वारा अशासकीय मुन्नालाल अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड के प्राचार्य को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री परीक्षाओं में वीडियो ग्राफी नही कराने के कारण उक्त संस्था की मान्यता समाप्ति का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल को भेजा गया है। अधिकृत जानकारी में कहा गया है कि मुन्नालाल अग्रवाल परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री परीक्षा  में सतत रूप से वीडियों ग्राफी नही कराई गई। जिससे उन्हें 5 मार्च को जारी किये गये निर्देश के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस संबंध में उन्हें अपना पक्ष एवं कारण निर्धारित समय सीमा में स्पष्ट करने के निर्देश दिए गये। निर्देश का उल्लंघन होने पर उनके खिलाफ एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: