शनिवार, मार्च 13, 2010

जनगणना के राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाने में भागीदार बने

जनगणना के राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाने में भागीदार बने

अधिकारियों का चार्ज रजिस्टर संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

भिण्ड 10 मार्च 2010

       अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने प्रदेश में आगामी 7 मई से 22 जून की अवधि में होने वाले मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये जिला अधिकारियों के चार्ज रजिस्टर संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जनगणना के राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाने में सभी भागीदार बने। बुधवार को सम्पन्न एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे, एमके माथुर, मनोज सैयाम, एसके दुबे, एसएल सोनी, डिप्टी कलेक्टर एके चांदिल, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सीएमओ तथा जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि भारत में पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने का कार्य भी सम्पन्न होगा। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार होने के बाद देश में व्यापक पहचान डाटावेस सिद्व होगा। यह डाटावेस बेहतर योजना बनाने के साथ साथ सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत लाभार्थियों को लक्षित करने और सेवाएं प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्व होगा। जनगणना 2011 भारत की आगामी दशाब्दिक जनगणना वर्ष 1872  से 15वीं जनगणना होगी तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 7 वीं जनगणना होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: