गुरुवार, अप्रैल 08, 2010

10 दिवसीय मछरदानी सशक्तिकरण शिविर शुरू

10 दिवसीय मछरदानी सशक्तिकरण शिविर शुरू

भिण्ड शहर के 5 स्थानों पर लगेंगे दो-दो दिवसीय शिविर

भिण्ड 7 अप्रैल 2010

       भिण्ड शहर में 5 अप्रैल से 10 दिवसीय मछरदानी सशक्तिकरण शिविर शुरू हुआ। मछरदानी सशक्तिकरण शिविर 16 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भिण्ड शहर में मछरदानियो को दवायुक्त करने के लिए चलाये जाने वाले नि:शुल्क अभियान के तहत चयनित 5 स्थानों पर दो-दो दिवसीय शिविर आयोजित किये जायेगें। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि मच्छरदानी दवायुक्त होने से लगभग 6 महीने तक मच्छरदानी के पास मच्छरों के आने की संभावना कम रहती है।  5 एवं 6 अप्रैल को लश्कर रोड स्थित नगर पालिका, 7 एवं 8 को सिटी कोतवाली, 9 एवं 10 को 17 बटालियन इटावा रोड, 12 एवं 13 को बुनियादी स्कूल जेल के सामने और 15 एवं 16 अप्रैल को अटेर रोड नबादा वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में मच्छरदानी को दवायुक्त बनाने शिविर आयोजित किये गये है। वे व्यक्ति जो मच्छरदानी को दवायुक्त कराना चाहते है उन्हें मच्छरदानी को धोकर लाना होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: