गुरुवार, अप्रैल 08, 2010

शाला बंद पाने पर प्राचार्य,बीईओ सहित 8 शिक्षकों की वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस

शाला बंद पाने पर प्राचार्य,बीईओ सहित 8 शिक्षकों की वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस

भिण्ड 6 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने 5 अप्रैल को मेहगांव विकास खण्ड के शासकीय हाईस्कूल बरहद को किये गये आकस्मिक निरीक्षण में शाला बंद पाये जाने पर खण्ड शिक्षाधिकारी अनंतराम गर्ग एवं शाला के प्राचार्य सहित 7 अन्य शिक्षकों को वेतनवृद्वि रोकने का नोटिस जारी किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी को शाला बंद होने की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को नही देने के कारण एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस जारी किया गया है। जबकि शाला के प्राचार्य जेपी ओझा की दो वेतनवृद्वियॉ तथा शिक्षक महादेव प्रसाद तिवारी, महावीर प्रसाद शर्मा, अध्यापक केके शर्मा, सहायक शिक्षक विज्ञान शिवनारायण रावत, गणक कमलेश कुमार पाराशर तथा सहायक ग्रेड-3 रणवीर सिंह नरवरिया की एक-एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का नोटिस दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: