बुधवार, अप्रैल 14, 2010

भण्डारित रेत के साक्ष्य वांछित ग्राम सढा,भारोली खुर्द एवं कला के निरीक्षण में पाया गया 15177 घन मीटर रेत का भण्डारण

भण्डारित रेत के साक्ष्य वांछित ग्राम सढा,भारोली खुर्द एवं कला के निरीक्षण में पाया गया 15177 घन मीटर रेत का भण्डारण

कलेक्टर ने दिये आदेश

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि जिले के मेहगांव तहसील के ग्राम सढा, भारौली खुर्द एवं भारौली कला में स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण में खनिज रेत का भण्डारण पाये जाने पर जिला प्रशासन द्वारा पाई गई रेत को जप्त किया गया है। प्रशासन द्वारा ग्रामों में भण्डारित रेत की वैधानिकता के संबंध में 16 अप्रैल तक साक्ष्य आमंत्रित किये गये है। निर्धारित दिनांक तक साक्ष्य प्रस्तुत नही किये जाने की स्थिति में भण्डारित रेत राजसात की जाएगी। निरीक्षण में भारौली खुर्द के 10 स्थानों से 11997 घन मीटर ग्राम सढा से 2400 तथा भारौली कला से 780 घन मीटर सहित कुल 15177 घन मीटर रेत जप्त की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: