बुधवार, अप्रैल 14, 2010

कक्का की आप बीती पर खूब हसे ग्रामीण

कक्का की आप बीती पर खूब हसे ग्रामीण

भिण्ड 13 अप्रैल 2010

       गोहद ब्लॉक के चिन्हित ग्रामों में समग्र स्वच्छता और जन स्वास्थ्य विषय पर संचालित विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्रामीणों को गीत संगीत और हास्य नाटकों के जरिये जागरूक बनाया जा रहा है। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय म.प्र. भोपाल की मन्दौर और ग्वालियर इकाईयॉ विकास खण्ड के अधिकारियों के साथ पहुच रही है। गत दिवस प्रचार दल ग्राम बाराहेट और रायतपुरा पहुंचा, जहॉ भोर नामक नाटक का मंचन हुआ। यह नाटक समग्र स्वच्छता एवं अन्धविश्वासों पर केन्द्रित था। नाटक की केन्द्रीय भूमिका में कक्का ने ग्रामीणों को खूब हॅसाते हुये शौचालय निर्माण एवं वातावरण स्वच्छ बनाये रखने की बात कही।

       इस अवसर पर अभियान के नोडल अधिकारी अजय उपाध्याय ने कहॉ कि शौचालय निर्माण की दिशा में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। महिलाये अपने घर पर शौचालय निर्माण के लिए मुखिया को प्रेषित करने का आग्रह करे। समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक राकेश खरे ने ग्रामीणों से शोचालय निर्माण का आव्हान किया। ग्राम रायतपुरा में आयोजित जागरूकता शिविर में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रवि शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना, कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम के साथ ही एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम की जानकारी दी। कृषि एवं उद्यानकी विभाग के लाखन सिंह भदौरिया एवं डीआर सोलंकी ने कृषि और उद्यानकी विभाग लाखन सिंह भदौरिया एवं डीआर सोलंकी ने कृषि और उद्यानकी विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। कार्यक्रम के पश्चात गॉव में निर्माणाधीन सोकपिट (सोखता गड्डा)का अधिकारियों ने ग्रामीणजनों के साथ अवलोकन किया तथा सुधार के संबंध में आवश्यक जानकारियॉ दी। ग्राम वाराहेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान निदेशालय की मन्दसौर इकाई के प्रभारी डीएस परमार ने खुला प्रश्न मंच का आयोजन किया। प्रश्न मंच में शिक्षा, स्वास्थ्या, सर्व शिक्षा अभियान, स्चच्छता आदि विषयों पर प्रश्न पूछे तथा सही जबाव देने वालों को पुरूष्कृत किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण महिलाऐ एवं पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार सीएस सिंह ग्वालियर ने माना।

 

कोई टिप्पणी नहीं: