बुधवार, जून 30, 2010

नल जल योजनाएं बेहतर एवं विस्तारित होगी जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लिए गये निर्णय

नल जल योजनाएं बेहतर एवं विस्तारित होगी  जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लिए गये निर्णय 

भिण्ड 29 जून 2010

       कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की सम्पन्न बैठक में जिले की स्पाट लेवल पर शुरू हुई नल जल योजनाओं को बेहतर एवं विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। जिले में स्थापित 108 नल जल योजनाओं में से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा वर्तमान में 51 नल जल योजनाओं को स्पाट सोर्स तक शुरू किया गया है। इस सभी 51 नल जल योजनाओं को बेहतर बनाने पाईप लाईन विस्तारित करने मरम्मत एवं संधारण कार्य हेतु जनसंख्या के मान से राशि उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया। राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 31 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्जुन सिंह डाबर, कार्यपालन यंत्री पीएचई बीके सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राकेश शर्मा सहित समिति के संबंधित अधिकारी उपस्थित हुये।

       समिति द्वारा वाटर रीचार्ज मद में प्राप्त 10.25 लाख रूपये की राशि में से जल संवर्द्वन डिमॉसट्रेशन प्लान मेहगांव में बनाने तथा गोहद नगर पालिका एवं नगर पंचायत मेहगांव सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में रीचार्ज वाटरपिट्स बनाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु शहरी क्षेत्रीय के पानी को नाली निर्माण के जरिए व्यवस्थित रूप से निकासी कराने में मदद मिलेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: