बुधवार, जून 30, 2010

अजा आयोग के अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया

अजा आयोग के अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया

गोरमी पहुंचकर परिजनों से चर्चा की

       म.प्र.राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी े शनिवार को गोरमी पहुंचे। जहॉ उन्होंने जनगणना कार्य में लगे सहायक शिक्षक जीवाराम एवं रघुवीर शाक्य जिनकी गत एक जून को हत्या की गई के संबंध में परिजनों से चर्चा की और उन्हें ढांढस बंधाया। श्री कबीरपंथी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि जीवाराम एवं रघुवीर को पात्रता अनुसार दी जाने वाली राशि का भुगतान कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे पुलिस प्रशासन से घटना की जानकारी प्राप्त कर अपराधियों के खिलाफ विधि अनुरूप कार्यवाही करायेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: