रविवार, जुलाई 04, 2010

कार्यशालाओं का आयोजन 5 से 10 जुलाई तक

कार्यशालाओं का आयोजन 5 से 10 जुलाई तक

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       स्कूल चले हम अभियान के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप भिण्ड जिले में भी 5 से 10 जुलाई तक जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। 14 जुलाई को ग्राम स्तर पर आयोजित शिक्षा सभा को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। स्कूल चले हम अभियान राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के एक अप्रैल 2010 से प्रभावशील होने से 6 से 14 वर्ष तक उम्र के बच्चों को शाला भेजने सर्वे करते हुये उनका रिकार्ड तैयार करने शाला जाने योग्य बच्चों को चिन्हित करने तथा विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये है। स्कूल चलें हम अभियान को मुख्यमंत्री द्वारा जन आंदौलन के रूप में क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये है। इस अभियान का जायजा लेने के लिए 15 जुलाई तक जिले वार नियुक्त किये गये प्रभारी सचिव द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया जाकर अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: