रविवार, जुलाई 04, 2010

गुणवत्तायुक्त ड्रेस दिलाने कलेक्टर ने की पहल 4 सदस्यीय समिति गठित

गुणवत्तायुक्त ड्रेस दिलाने कलेक्टर ने की पहल 4 सदस्यीय समिति गठित

उल्लंघन पर सप्लायर पीटीएस अध्यक्ष एवं सचिव पर होगी कार्यवाही

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने नि:शुल्क गणवेश वितरण व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने तथा गुणवत्तायुक्त गणवेश दिलाने के लिए जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को दिशा निर्देश देते हुये चार सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये है। शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक की सभी बालिकाओं को पावर लूभ सर्विस सेन्टर वुराहनपुर से प्राप्त मानक प्रमाण पत्र के आधार पर गुणवत्तायुक्त गणवेश क्रय कर वितरित कराई जाएगी। इस हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार संभागीय स्तर पर समिति गठित की गई है। जिसके पालन में ऐसे विक्रेता जिन्होने पावर लूब सर्विस सेन्टर बुराहनपुर से गुणवत्ता परीक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है वे आयोजित होने वाले गणवेश मेले में अपना पंजीयन करायेगें। गणवेश मेले का आयोजन 4 से 10 जुलाई तक विकास खण्ड स्तर पर किया जाएगा।

       कलेक्टर ने बताया कि बुराहनपुर सैम्पल की गणवेश वितरित कराने के लिए प्रत्येक शाला में पीटीएस अध्यक्ष एवं सचिव, सप्लायर और सीएससी प्रभारी की उपस्थिति में एक समिति गठित की गई है। यह समिति निर्धारित मानक युक्त ड्रेस प्रदाय कराने का दायित्व निभायेगी। यदि सप्लायर द्वारा मानक प्रमाण के विपरीत गणवेश प्रदाय की जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। समिति के सदस्य प्रदाय की गई गणवेश के कपडे की गुणवत्ता की जॉच कर उसे सत्यापित करेगे। यदि गणवेश वितरण में यह पाया जाता है कि गणवेश निर्धारित मानक की वितरित नही की गई है तो पीटीए अध्यक्ष सचिव तथा सीएससी प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही करायी जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: