रविवार, नवंबर 30, 2008

पुनर्मतदान हेतु 13 जोनल अधिकारी सैक्टर मजिस्ट्रेट व चिकित्सक नियुक्ति

पुनर्मतदान हेतु 13 जोनल अधिकारी सैक्टर मजिस्ट्रेट व चिकित्सक नियुक्ति

भिण्ड 29 नवम्बर 2008

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली द्वारा लहार व मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान हेतु 13 जोनल अधिकारी तथा चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गई है।

       उन्होंने बताया कि लहार विधानसभा क्षेत्र 25-बसंतपुरा नम्बर एक व दो में प्रदीप चक्रवती परियोजना अधिकारी व डा वीरेन्द्र कुमार शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी, 38-ढिमोले की मढैया में श्री केएस पालव सहायक यंत्री व डा रामजीलाल शर्मा चिकित्सक अधिकारी, 42-देवजू का पुरा में श्री जीआर घोटे कार्यपालन यंत्री व डा अवधेश सिंह भदौरिया चिकित्सा अधिकारी, 53-जैतपुरा गुढा में श्री जीआर घोटे कार्यपालन यंत्री व डा बृजेन्द्र सिंह खण्ड चिकित्साक अधिकारी, 57-ररी आरसी जाटव अनुविभागीय अधिकारी व डा रमेश बाबू गुप्ता आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, 107- लहार नम्बर 9,13,14 15 में श्री त्रिवेद्रम कुमार गर्ग सहायक यंत्री व डा जितेन्द्र श्रीवास्तव मेडीकल आफीसर,143-जैतपुरा असवार में श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया सहायक यंत्री व डा गिरीशदत्त चतुर्वेदी एमओपी, 158 करियावली श्री बीपी मुदगल सहायक यंत्री व डा राजेश कुमार पाराशर आर्योवेदिक चिक्तिसा अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में 82-मानपुरा डा व्हीएन शिवहरे व्हीईओ व डा लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता आवेर्दिक चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

 

       इसीप्रकार 30 नवम्बर को होने वाले पुर्न मतदान के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हेतु 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ती भी की गई है। लहार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 25-बसंतपुरा नम्बर एक और दो के लिये श्री अनिल कुमार तिवारी तहसीलदार, 38 ढिमोली की मढैया श्री अशोक सैन अतिरिक्त तहसीलदार, 82 देवजू का पुरा नवनीन बसीम नायब तहसीलदार, 53 जैतपुरा गुढा श्री एसके गर्ग तहसीलदार, 57 ररी श्री अरविन्द बाजपेयी नायब तहसीलदार, 107 लहार श्री देवनारायण त्रिवेदी नायब तहसीलदार,लहार शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 111,112,113 के लिये श्री जेपी जाटव तहसीलदार, 143 जेतपुरा असवार श्री अनूप तिवारी नायब तहसीलदार, 158 करियावली श्री मिलिन्द ढोके अतिरिक्त तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है इसीप्रकार मेहगांव विधानसभा क्षेत्र 82 मानपुरा के लिये श्री संतोष तिवारी तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व सौपा गया है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: