बुधवार, अक्तूबर 28, 2009

सांझा चूल्हा अभियान अब 3 नवम्बर से

सांझा चूल्हा अभियान अब 3 नवम्बर से

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

      प्रदेश व्यापी सांझा चूल्हा अभियान 1 नवम्बर के स्थान पर अब 3 नवम्बर से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं 1 से 7 नवम्बर तक मनाये जाने वाले मध्यप्रदेश सप्ताह के आयोजन की समीक्षा के दौरान सांझा चूल्हा अभियान को सभी जिलो में 3 नवम्बर से क्रियान्यनित करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर सुहेल अली ने भिण्ड जिले में सांझा चूल्हा अभियान को 3 नवम्बर से प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिये है। इस सिलसिले में सीईओ जिला पंचायत एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सभी तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये है। सांझा चूल्हा अभियान में ग्रामीण क्षेत्र की समेकित बाल विकास परियोजनाओं में 3 से 6 वर्ष तक पूर्ण के बच्चों को सांझा चूल्हा के माध्यम से पोस्ट्रिक पोषण आहार प्रदाय किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: