गुरुवार, नवंबर 26, 2009

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर खुले मन से सहयोग करने की अपील

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर खुले मन से सहयोग करने की अपील

भिण्ड 25 नवम्बर 2009

      जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड एवं सेवानिवृत कर्नल एसपी सिंह ने 7 दिसम्बर 09 को मनाये जाने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के मौके पर भिण्ड जिले के नागरिकों से सैनिकों के कल्याण में खुलेमन से अधिकाधिक सहयोग राशि देने की अपील की है। एक अपील में सैनिक कल्याण अधिकारी ने कहा है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के माध्यम से एकत्रित की गई धन राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए पुर्नवास सहित सैनिकों के कल्याण के लिये संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों पर खर्च की जाती है। इसके अलावा सैनिकों के परिवार को पुत्री विवाह, चिकित्सा उपचार छात्र वृति स्वरोजगार सिलाई एवं कडाई, कृत्रिंग अंगों के वितरण आदि गतिविधियों पर खर्च की जाती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: