गुरुवार, दिसंबर 10, 2009

मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण आज

6 अध्यक्ष एवं 93 पार्षदों के निर्वाचन हेतु मतदान 11 को प्रथम चरण में 115 मत केन्द्रों पर मतदान

भिण्ड 9 दिसम्बर 2009

       नगर पालिका आम निर्वाचन के प्रथम चरण में भिण्ड जिले की एक नगर पालिका सहित पॉच नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 11 दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को निर्वाचन सामग्रियों का वितरण गुरूवार 10 दिसम्बर को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि प्रथम चरण में नगर पालिका गोहद सहित नगर  पंचायत अकोडा,फूफ, मेहगांव, मिहोना, और दबोह के 6 अध्यक्ष और  93 वार्ड पार्षदों के लिए शुक्रवार 11 दिसम्बर को प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। उक्त सभी 6 नगरीय निकायों में 84 हजार 686 मतदाता मतदान करेगें जिसके तहत नगर पालिका गोहद में 28113, अकोडा में 7262, फूफ में 6619, मेहगांव में 12156, मिहोना में 10327 और दबोह में 20209 मतदाता मतदान करेगें। शांतिपूर्ण मतदान के लिए गोहद में 40,अकोडा, फूफ, मेहगांव,मिहोना, और दबोह में 15-15 मतदान केन्द्र बनाए गये है। प्रथम चरण में 115 मत केन्द्रों पर मतदान होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: