सोमवार, अप्रैल 26, 2010

ग्राम स्तरों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की बैहतर सेवाएं उपलब्ध कराए

ग्राम स्तरों पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की बैहतर सेवाएं उपलब्ध कराए

आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का सहयोग ले सीएमएचओ ने जारी किये निर्देश

भिण्ड 25 अप्रैल 2010

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी भिण्ड राकेश शर्मा ने भिण्ड जिले के लहार रौन, गोहद, मेहगांव,अटेर एवं फूफ के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को ग्राम स्तरीय स्वास्थ सेवाओं की नियमित समीक्षा करने तथा बेहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। इस कार्य में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित  ग्राम सभा के प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग लेने पर जोर दिया गया है। 

       खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता तथा समीक्षा के लिए गठित की गई ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों की माह में अनिवार्य रूप से बैठक आयोजित करने तथा गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल की जानकारी देने के निर्देश दिये गये है। ग्राम सभा में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन तथा प्रसव हेतु सुक्ष्म कार्ययोजना तैयार करने, ग्राम में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस कार्यक्रम मनाने, इस आयोजन सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने तथा प्रसूता महिलाओं की प्रसव पश्चात जांच कराने और बच्चों का टीकाकरण करने, आशा कार्यकर्ताओं के पास उपलब्ध औषधि किट में निर्धारित औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है। इसीतरह जननी एक्सप्रेस को जरूरत अनुसार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने, बच्चों के पोषण की स्थिति, कुपोषित बच्चों का पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार कराने के साथ साथ पूरक पोषण आहार की व्यवस्था करने, गर्भअवस्था के जटिल प्रकरण तथा गंभीर रूप से बीमार बच्चों के उपचार की विशेष व्यवस्था करने, संक्रामक रोगों की समय पर रोकथाम करने पर जोर दिया गया  जिसके लिए ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों से सहयोग लेने  पत्र प्रेषित करने तथा जिला चिकित्सालय के काल सेंटर के दूरभाष 07534-245655 एवं जन सुनवाई के दूरभाष क्रमांक 230023 क्रमांक की जानकारी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को देने पर जोर दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: