बुधवार, अप्रैल 21, 2010

जिला एवं खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का कैलेण्डर निर्धारित

जिला एवं खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का कैलेण्डर निर्धारित

जिला स्तरीय 18 और खण्ड स्तरीय 72 शिविर होगें वित्तीय वर्ष में

भिण्ड 20 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा क्षेत्रीय जन शिकायतों का तत्परता से समाधान कराने, विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का बैहतर क्रियान्वयन कराने तथा जिला प्रशासन की गतिविधियों को जन्नोमुखी बनाने के लिए जिला एवं खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित करने के लिए वित्तीय वर्ष का कैलेण्डर निर्धारित किया गया है। जिसके तहत जिले के सभी विकास खण्डों में तीन-तीन जिला स्तरीय और बारह-बारह खण्ड स्तरीय शिविर लगेगें। जिला स्तरीय शिविर प्रत्येक चार माह में और खण्ड स्तरीय शिविर प्रतिमाह आयोजित होगें।

जिला स्तरीय शिविरों की तिथि एवं ग्रामों का निर्धारण

       भिण्ड ब्लॉक में 18 अगस्त को ग्राम बाराकला, 15 दिसम्बर को ग्राम ऊमरी और 16 मार्च011 को नयागांव में जिला स्तरीय शिविर होगें। अटेर ब्लॉक में 12 मई को ग्राम सुरपुरा, 15 सितम्बर को ग्राम मसूरी और 18 फरवरी 011 को ग्राम प्रतापपुरा में शिविर होगें। मेहगांव ब्लॉक में 16 जून को ग्राम गाता में, ग्राम अमायन में 20 अक्टूबर को और ग्राम सोनी में 24 दिसम्बर को गोहद विकास खण्ड के ग्राम शेरपुर में 16 जुलाई को, ग्राम बडेरा मौ में 19 नवम्बर को तथा ग्राम अंगसोली में 18 मार्च 2011 को, विकास खण्ड रौन के ग्राम रोन में 19 मई को, ग्राम मछण्ड में 27 अगस्त को, तथा ग्राम मानगढ में 24 नवम्बर को विकास खण्ड लहार के ग्राम लहार में 25 जून को, ग्राम अमाहा में 29 सितम्बर को और ग्राम असवार में 28 जनवरी 2011 को जिला स्तरीय शिविर होगें।

खण्ड स्तरीय शिविरों के ग्रामों एवं तिथि की जानकारी

       खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर के आयोजन के क्रम में भिण्ड विकास खण्ड के ग्राम भोनपुरा में 21 अप्रैल को, ग्राम डिडी में 12 मई को, ग्राम बिलाव में 11 जून को, ग्राम सगरा में 14 जुलाई को, ग्राम बाराकला में 18 अगस्त को, ग्राम नुन्हाटा में 15 सितम्बर को, ग्राम कोट में 13 अक्टूबर को, ग्राम स्योढा में 12 नवम्बर को, ग्राम ऊमरी में 15 दिसम्बर को, ग्राम सराया में 12 जनवरी2011 को, ग्राम कनावर में 18 फरवरी 2011, तथा ग्राम नयागांव में 16 मार्च 2011 को शिविर होगें।

       अटेर विकास खण्ड के अटेर में 21 अप्रैल को, ग्राम सुरपुरा में 12 मई को, ग्राम जम्होरा में 11 जून को, ग्राम परा में 14 जुलाई को, ग्राम पावई में 18 अगस्त को, ग्राम मसूरी में 15 सितम्बर को, ग्राम पिडोरा में 13 अक्टूबर को, ग्राम सकराया में 12 नवम्बर को, ग्राम ऐतहार में 15 दिसम्बर को, ग्राम कनेरा में 12 जनवरी2011 को, ग्राम प्रतापपुरा में 18 फरवरी 2011 को तथा ग्राम गढा में 16 मार्च 2011 को शिविर होगें।

       मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम सिलोली में 28 अप्रैल को, ग्राम कुठौदा में 14 मई को, ग्राम गाता में 16 जून को, ग्राम खेरियातोर में 16 जुलाई को, ग्राम बरासों 20 अगस्त को, ग्राम मेघपुरा में 24 सितम्बर को, ग्राम अमायन में 20 अक्टूबर को, ग्राम भारौली खुर्द में 19 नवम्बर को, ग्राम सोनी में 24 दिसम्बर को, ग्राम तेजपुरा में 19 जनवरी 2011 को, ग्राम ददरौआ में 23 फरवरी 2011 को तथा ग्राम कनाथर में 18 मार्च2011 को शिविर होगें।

       गोहद विकास खण्ड के रायतपुरा में 28 अप्रैल को, ग्राम रायकी पाली में 14 मई को, ग्राम देहगांव में 16 जून को, ग्राम शेरपुर में 16 जुलाई को, ग्राम गुरीखा में 20 अगस्त को,, ग्राम खडेर में 24 सितम्बर को, ग्राम कन्यानपुरा में 20 अक्टूबर को, ग्राम बडेरा मौ में 19 नवम्बर को, ग्राम झांकरी में 24 दिसम्बर को, ग्राम मघन में 19 जनवरी2011 को, ग्राम खुर्द में 23 फरवरी 2011 को, ग्राम अंगसौली में 18 मार्च को शिविर होगें।

       रौन विकास खण्ड के ग्राम अचलपुरा में 23 अप्रैल को, ग्राम रौन में 19 मई को, ग्राम पचोखरा में 25 जून को, ग्राम असनेहट में 23 जुलाई को, ग्राम मछण्ड में 27 अगस्त को, ग्राम निवसाई में 29 सितम्बर को, ग्राम विस्वारी में 27 अक्टूबर को, ग्राम मानगढ में 24 नवम्बर को, ग्राम बिरखडी में 29 दिसम्बर को, ग्राम मेहदवा में 28 जनवरी 2011 को, ग्राम बसंतपुरा में 23 फरवरी2011 को, ग्राम मूरतपुरा में 23 मार्च 2011 को शिविर होगें।

       विकास खण्ड लहार के ग्राम सिकरी जागीर में 23 अप्रैल को , ग्राम जगनपुरा में 19 मई को, ग्राम लहार में 25 जून को, ग्राम महुआ में 23 जुलाई को, ग्राम बरहा में 27 अगस्त को, ग्राम अमहा में 29 सितम्बर को, ग्राम गंगेपुरा में 27 अक्टूबर को, ग्राम राहुलीउव को 24 नवम्बर को, ग्राम बडागांव में 29 दिसम्बर को,  ग्राम असवार में 28 जनवरी2011 को, ग्राम फरदुआ में े 23 फरवरी 2011 को, ग्राम बेसपुरा में 23 मार्च2011 को शिविर होगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: